14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अचानक बदल दिया गया ट्रेन का प्लेटफॉर्म, मची अफरा-तफरी

जसीडीह: जसीडीह स्टेशन पर सोमवार की देर रात ट्रेन के प्लेटफॉर्म की सूचना के बाद आखिरी समय पर प्लेटफॉर्म बदल दिए जाने से स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गयी. देर रात अप हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन को रेलवे पूछताछ केंद्र से दो नंबर प्लेटफार्म पर आने की सूचना यात्रियों को दी जा रही थी. इसी बीच लगभग […]

जसीडीह: जसीडीह स्टेशन पर सोमवार की देर रात ट्रेन के प्लेटफॉर्म की सूचना के बाद आखिरी समय पर प्लेटफॉर्म बदल दिए जाने से स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गयी. देर रात अप हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन को रेलवे पूछताछ केंद्र से दो नंबर प्लेटफार्म पर आने की सूचना यात्रियों को दी जा रही थी. इसी बीच लगभग 10 मिनट पहले दो की बजाय तीन नंबर प्लेटफार्म पर आने की सूचना यात्रियों को दी गयी. दो नंबर प्लेटफॉर्म पर हावड़ा- हरिद्वार ट्रेन आने की सूचना दी जाने लगी.

इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. प्लेटफॉर्म बदलने को लेकर यात्रियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मची अफरा-तफरी की सूचना डीएसआरपी विनोद कुमार महतो ने वरीय अधिकारियों को दी. उन्होंने बताया कि इस क्रम में कई यात्री आपस में भिड़ गये. प्लेटफार्म पर तैनात पुलिस कर्मियों ने समझा-बुझा कर मामले को शांत कराया. जबकि स्टेशन पर भीड़ होने से पुलिस कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी.

उन्होंने कहा कि रेलकर्मियों की लापरवाही से प्लेटफार्म पर गाड़ी आने के क्रम में डिस्प्ले से गलत संकेत मिल रहा था. इस कारण भी यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल बना. एक बड़ी घटना टल गयी. उन्होंने कहा कि आसनसोल डिविजन के डीआरएम के साथ हुई बैठक में सख्त निर्देश दिया गया था. ट्रेन को किस प्लेटफॉर्म पर लिया जा रहा है इसकी सूचना ट्रेन आने के एक घंटा पूर्व ही यात्रियों को देनी है. फिर भी रेलकर्मी नहीं मानते है. घटना को लेकर डीएसआरपी ने जिला के उपायुक्त, एसपी, एसआरपी, रेल आइजी समेत रेलवे के डीआरएम व अन्य वरीय अधिकारियों को जानकारी दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें