14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलापूर्ति ठप, विरोध में पीओ कार्यालय घेरा

भौंरा. पूर्वी झरिया क्षेत्र में 96 घंटों से जलापूर्ति ठप होने के खिलाफ यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन के बैनर तले मजदूरों ने मंगलवार को पीओ कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान कार्यालय में पीओ आरएस चौधरी, पी बैठा, मिथिलेश कुमार, वीवी उरांव बैठे थे. नेताओं ने कहा कि पांच दिनों से जलापूर्ति ठप है. लोग […]

भौंरा. पूर्वी झरिया क्षेत्र में 96 घंटों से जलापूर्ति ठप होने के खिलाफ यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन के बैनर तले मजदूरों ने मंगलवार को पीओ कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान कार्यालय में पीओ आरएस चौधरी, पी बैठा, मिथिलेश कुमार, वीवी उरांव बैठे थे. नेताओं ने कहा कि पांच दिनों से जलापूर्ति ठप है. लोग बूंद-बूंद पानी के लिए परेशान हैं.

वही प्रबंधन कान में तेल डालकर सोया है. कहा कि कुआं व तालाब का दूषित पानी पी-पीकर लोग बीमार पड़ रहे हैं. कई मुहल्लों में डायरिया का प्रकोप है. यूनियन नेताओं ने कहा कि अगर प्रबंधन ने उच्च क्षमता का मोटर लगाया होता तो वह जल्दी खराब नहीं होता. अग प्रबंधन ने शीघ्र जलापूर्ति चालू नहीं करायी तो लोग सड़क पर उतरेंगे. कहा कि प्रबंधन अतिरिक्त मोटर की व्यवस्था करे ताकि एक मोटर खराब हो तो दूसरे से काम लिया जा सके. इधर बताया जाता है कि ठेकेदार ने मोटर बना दिया है लेकिन प्रबंधन पैसे का भुगतान नहीं किया है जिसके कारण मोटर लग नहीं पा रहा है. मौके पर सीबी सिंह, फूलबदन धोबी, मो. सकुर, गणेश रजक, उदय प्रसाद साहू, बीके तिवारी, राजेश्वर राय, अमरीक भगत, रामचंद्र पासवान, रघु ठाकुर, वीरेंद्र प्रसाद आदि थे.

बुधवार को होगी जलापूर्ति: घेराव के बाद पीओ आरएस चौधरी ने इजे एरिया के जीएम बीसी नायक को सूचना दी और समस्या हल करने में मदद का आग्रह किया. जीएम श्री नायक ने कहा कि बुधवार को हर हाल में जलापूर्ति शुनिश्चित की जायेगी. इस आश्वासन के बाद घेराव समाप्त हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें