उन्होंने अवैध तरीके से बन रहे अपार्टमेंट का निर्माण एक सप्ताह में बंद कराने का अनुरोध प्रशासन से किया है. चेतावनी दी है कि कार्रवाई नहीं होने पर जेपीपी अपने स्तर पर निर्माण कार्य बंद करा देगी. प्रदर्शन करने के बाद जेपीपी के प्रतिनिधिमंडल ने अंचलाधिकारी महेश्वर महतो को मांग पत्र सौंपा.
प्रतिनिधिमंडल में कार्यालय सचिव सुनील प्रसाद, प्रखंड अध्यक्ष राजू बेसरा, सचिव दिनेश कर्मकार, गणेश दास, तितुस हेरेंज, उदय शर्मा, संतोष करुवा, राहुल बिसोय, चुन्नू हेंब्रम, सावन मुर्मू, मो. इरफान, सुमित कुमार, हितेश कुमार, छोटू समेत अन्य मौजूद थे.