17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड पीपुल्स पार्टी ने सीओ आॅफिस पर किया प्रदर्शन, फ्लैट निर्माण-पानी बहाने पर फूटा गुस्सा

जमशेदपुर. झारखंड पीपुल्स पार्टी ने पंचायत क्षेत्रों में अनाधिकृत रूप से बनाये जा रहे अपार्टमेंट और गंदा पानी मुख्य सड़क पर बहाने का विरोध किया. पार्टी की ओर से इसे लेकर अंचल कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर जिला अध्यक्ष कृतिवास मंडल ने बताया कि पंचायत क्षेत्र में बहुमंजिला मकान बनाने पर रोक […]

जमशेदपुर. झारखंड पीपुल्स पार्टी ने पंचायत क्षेत्रों में अनाधिकृत रूप से बनाये जा रहे अपार्टमेंट और गंदा पानी मुख्य सड़क पर बहाने का विरोध किया. पार्टी की ओर से इसे लेकर अंचल कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर जिला अध्यक्ष कृतिवास मंडल ने बताया कि पंचायत क्षेत्र में बहुमंजिला मकान बनाने पर रोक है बावजूद अंचल कार्यालय से मिलकर धड़ल्ले से मकान बनाये जा रहे है.

उन्होंने अवैध तरीके से बन रहे अपार्टमेंट का निर्माण एक सप्ताह में बंद कराने का अनुरोध प्रशासन से किया है. चेतावनी दी है कि कार्रवाई नहीं होने पर जेपीपी अपने स्तर पर निर्माण कार्य बंद करा देगी. प्रदर्शन करने के बाद जेपीपी के प्रतिनिधिमंडल ने अंचलाधिकारी महेश्वर महतो को मांग पत्र सौंपा.

प्रतिनिधिमंडल में कार्यालय सचिव सुनील प्रसाद, प्रखंड अध्यक्ष राजू बेसरा, सचिव दिनेश कर्मकार, गणेश दास, तितुस हेरेंज, उदय शर्मा, संतोष करुवा, राहुल बिसोय, चुन्नू हेंब्रम, सावन मुर्मू, मो. इरफान, सुमित कुमार, हितेश कुमार, छोटू समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें