19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांववालों को दिलायी स्वच्छता की शपथ

महिलाओं के सम्मान के लिए शौचालय बनाना जरूरी : डीएम बारुण : औरंगाबाद जिले को मिनी चितौड़गढ़ कहा जाता है और उसके सम्मान को बचाना जनता के हाथ में है. उसी प्रकार जिले के सभी गांव में शौचालय बना कर खुले में शौच से मुक्त करें, जिससे कि जिले का सम्मान बढ़े. ये बातें बारुण […]

महिलाओं के सम्मान के लिए शौचालय बनाना जरूरी : डीएम
बारुण : औरंगाबाद जिले को मिनी चितौड़गढ़ कहा जाता है और उसके सम्मान को बचाना जनता के हाथ में है. उसी प्रकार जिले के सभी गांव में शौचालय बना कर खुले में शौच से मुक्त करें, जिससे कि जिले का सम्मान बढ़े.
ये बातें बारुण प्रखंड के काजीचक पंचायत के टेरी पोखराहा गांव में आयोजित लोहिया स्वच्छ अभियान के तत्वावधान में महासभा के दौरान मुख्य अतिथि जिलाधिकारी कंवल तनुज ने कही. महासभा के मुख्य अतिथि के रूप में डीडीसी संजीव सिंह, डीआरडीए निदेशक शिव कुमार शैव, सिविल सर्जन आरपी सिंह और अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद थे. अध्यक्षता प्रमुख संघ के जिला प्रवक्ता विजय सिंह और संचालन रामप्रताप सिंह ने किया. सभा को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जिस घर में नारी का सम्मान होता है, वहां देवों का वास होता है.
अगर उन्हें सम्मान देना है, तो सबसे अपने घर में शौचालय का निर्माण कराएं. डीएम ने कहा कि वे शौचालय बनवाने के प्रति पुरुषों में पुरुषार्थ और नारियों में बगावत लाने के लिए महासभा में उपस्थित हुए हैं. निदेशक शिव कुमार शैव ने कहा कि अभियान को गति में लायें और 2019 तक पूरे जिले को खुले में शौच से मुक्त करें. घरों में शौचालय का निर्माण कर कलंक को खत्म कर नारी का सम्मान करें और अपने परिवार को कई रोगों से बचायें. साथ ही, बताया कि 11 जुलाई को जिले में 1100 शौचालय का कार्य प्रारंभ एक संकल्प के साथ कराया.
इस दौरान प्रखंड प्रमुख धनिकलाल मंडल, जदयू प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र सिंह, जदयू वरिष्ठ नेता अनिल यादव, स्वास्थ्य प्रबंधक विकास रंजन, चिकित्सा प्रभारी विजय अखौरी, उपप्रमुख प्रभावती देवी, समाजसेवी अरुण यादव, जिला पर्षद सदस्य बिजंती देवी, मुखिया बलवंत राम, रंजीत चौधरी, लक्ष्मण सिंह, नंदू यादव, नागेंद्र पासवान, वीरेंद्र यादव, सुनील यादव, बलजीत सिंह के साथ बीडीओ धनंजय कुमार, अंचलाधिकारी नोमान अहमद, पीओ सुजीत सिन्हा आदि मौजूद थे. इस दौरान समाजसेवी अरुण यादव ने बताया कि काजीचक पंचायत के 14 वार्डों में से चार का ओडीएफ हो चुका है.
आठ वार्ड में शौचालय बनने का कार्य लगभग पूरा है. पूरे पंचायत में 1605 शौचालय बनाने हैं, जिसमें अब तक 633 शौचालय पूरी तरह से बन चुके हैं. महासभा के दौरान डीएम की बातों को सुन कर महिला व पुरुषों में अलग तरह के उत्साह देखने को मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें