10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जूनियर डॉक्टरों ने सीनियर डॉक्टर को पीटा

मालदा. जूनियर डॉक्टरो के हाथों एक सीनियर डॉक्टर के शारीरिक रूप से प्रताड़ित होने की घटना से मालदा मेडिकल कॉलेज में हंगामा मच गया. मंगलवार सुबह मेडिकल कॉलेज के सीनियर डॉक्टर अख्तारू जमाल (40) को मेडिकल कॉलेज के कुछ जूनियर डॉक्टरों ने मिल कर शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया. घायल डॉक्टर को मालदा के एक […]

मालदा. जूनियर डॉक्टरो के हाथों एक सीनियर डॉक्टर के शारीरिक रूप से प्रताड़ित होने की घटना से मालदा मेडिकल कॉलेज में हंगामा मच गया. मंगलवार सुबह मेडिकल कॉलेज के सीनियर डॉक्टर अख्तारू जमाल (40) को मेडिकल कॉलेज के कुछ जूनियर डॉक्टरों ने मिल कर शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया. घायल डॉक्टर को मालदा के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. घायल चिकित्सक ने मेडिकल कॉलेज के तीन जूनियर डॉक्टर व एक हाउस स्टाफ के खिलाफ इंग्लिशबाजार थाने में शिाकायत दर्ज करायी है.
दूसरी ओर, पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराने से गुस्साये जूनियर डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया. जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि वे लोग बेकसूर हैं. उन्हें फंसाया जा रहा है. मेडिकल कॉलेज के वाइस प्रिंसीपल अमित दां ने बताया कि चार लोगों की एक जांच कमेटी गठित की गयी है. 48 घंटे के अंदर जांच कमेटी को रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है. मेडिकल कॉलेज व पुलिस सूत्रों के अनुसार, सीनियर डॉक्टर अख्तारू जमाल मेल मेडिकल विभाग के एक मरीज की चिकित्सा कर रहे थे. मंगलवार सुबह जूनियर डॉक्टरों ने आकर उस मरीज का प्रेसक्रिप्शन बदल दिया.

सीनियर डॉक्टर ने इसका विरोध किया तो दोनों पक्षों के बीच वाद-विवाद शुरू हो गया. देखते ही देखते वाद-विवाद हाथापाई में तब्दील हो गया. जूनियर डॉक्टरों ने सीनियर डॉक्टर की पिटाई कर दी.

वाइस प्रिंसीपल अमित दां ने सीनियर डॉक्टर पर हमले की घटना की निंदा की. उन्होंने जांच कमेटी गठित कर 48 घंटे के अंदर रिपोर्ट सौंपने की हिदायत दी. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कदम उठाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें