रात को गोली चलने की आवाज से महिला थाना की सभी पुलिस कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच गयीं. आइसी शर्बरी भट्टाचार्य भी घटनास्थल पर पहुंचीं. आइसी ने बताया कि पूरे विषय की जानकारी उच्च अधकारियों को दी गयी है. इस बारे में घायल सिविक वॉलेंटियर ने कुछ भी टिप्पणी नहीं की. सिविक वॉलेंटियर के पैर पर गोली लगने की घटना को लेकर जिला पुलिस के उच्च अधिकारियों ने भी मीडिया के सामने कुछ नहीं कहा.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, घायल सिविक वॉलेंटियर का नाम वनश्री मंडल (29) है. वह अमृती ग्राम पंचायत के मोहनपाड़ा गांव की रहनेवाली है. वह पिछले तीन सालों से सिविक वॉलेंटियर पद पर कार्यरत है. वह थाना के क्वार्टर में ही रहती है.
सोमवार रात को महिला कांस्टेबल श्यामली कर्मकार संतरी ड्यूटी पर तैनात थी. वनश्री मंडल भी पास में खड़ी थी. श्यामली कर्मकार के राइफल का मुंह नीचे की तरफ था. बातों-बातों में अचानक श्यामली कर्मकार की अंगुली ट्रिगर पर पड़ गयी और वनश्री मंडल के बायें पैर में गोली लग गयी. वनश्री मंडल लहुलूहान होकर गिर पड़ी. दूसरे पुलिस कर्मचारी गोली की आवाज सुनकर वहां पहुंचे. श्यामली कर्मकार इस मामले में चुप्पी साधी हुई है. थाना में गोली चलने से आसपास के लोग भी डर गये .