9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला कांस्टेबल की गोली से महिला सहकर्मी जख्मी

मालदा. इंग्लिशबाजार थाना की एक महिला पुलिस कांस्टेबल की सर्विस राइफल का ट्रिगर अचानक दब जाने से थाने की महिला सिविक वॉलेंटियर के पैर पर गोली लग गयी. घटना सोमवार रात करीब 10 बजे इंग्लिशबाजार महिला थाना में घटी. महिला सिविक वॉलेंटियर के बायें पैर में गोली लगी है. उसे घायल हालत में मालदा मेडिकल […]

मालदा. इंग्लिशबाजार थाना की एक महिला पुलिस कांस्टेबल की सर्विस राइफल का ट्रिगर अचानक दब जाने से थाने की महिला सिविक वॉलेंटियर के पैर पर गोली लग गयी. घटना सोमवार रात करीब 10 बजे इंग्लिशबाजार महिला थाना में घटी. महिला सिविक वॉलेंटियर के बायें पैर में गोली लगी है. उसे घायल हालत में मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया है.

रात को गोली चलने की आवाज से महिला थाना की सभी पुलिस कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच गयीं. आइसी शर्बरी भट्टाचार्य भी घटनास्थल पर पहुंचीं. आइसी ने बताया कि पूरे विषय की जानकारी उच्च अधकारियों को दी गयी है. इस बारे में घायल सिविक वॉलेंटियर ने कुछ भी टिप्पणी नहीं की. सिविक वॉलेंटियर के पैर पर गोली लगने की घटना को लेकर जिला पुलिस के उच्च अधिकारियों ने भी मीडिया के सामने कुछ नहीं कहा.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, घायल सिविक वॉलेंटियर का नाम वनश्री मंडल (29) है. वह अमृती ग्राम पंचायत के मोहनपाड़ा गांव की रहनेवाली है. वह पिछले तीन सालों से सिविक वॉलेंटियर पद पर कार्यरत है. वह थाना के क्वार्टर में ही रहती है.

सोमवार रात को महिला कांस्टेबल श्यामली कर्मकार संतरी ड्यूटी पर तैनात थी. वनश्री मंडल भी पास में खड़ी थी. श्यामली कर्मकार के राइफल का मुंह नीचे की तरफ था. बातों-बातों में अचानक श्यामली कर्मकार की अंगुली ट्रिगर पर पड़ गयी और वनश्री मंडल के बायें पैर में गोली लग गयी. वनश्री मंडल लहुलूहान होकर गिर पड़ी. दूसरे पुलिस कर्मचारी गोली की आवाज सुनकर वहां पहुंचे. श्यामली कर्मकार इस मामले में चुप्पी साधी हुई है. थाना में गोली चलने से आसपास के लोग भी डर गये .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें