14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असली बता थमा दिया नकली आइफोन-7

कोलकाता. 37 हजार रुपये में असली बताकर नकली आइफोन थमा देने के आरोप में लालबाजार साइबर थाने की पुलिस ने राहुल कुमार सिंह उर्फ मोहम्मद आमिर आलम (23) नामक एक युवक को सिंथी थाना अंतर्गत दमदम रोड से गिरफ्तार किया है. दबोचे गये आरोपी युवक के पास से वह आइफोन व उससे लिये गये 37 […]

कोलकाता. 37 हजार रुपये में असली बताकर नकली आइफोन थमा देने के आरोप में लालबाजार साइबर थाने की पुलिस ने राहुल कुमार सिंह उर्फ मोहम्मद आमिर आलम (23) नामक एक युवक को सिंथी थाना अंतर्गत दमदम रोड से गिरफ्तार किया है. दबोचे गये आरोपी युवक के पास से वह आइफोन व उससे लिये गये 37 हजार रुपये में से 30 हजार रुपये पुलिस ने बरामद किये. मंगलवार को अदालत में पेश करने पर उसे 15 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक 24 जून को गिरीश पार्क थाने में आकर पूर्व जादवपुर के निवासी दीप हल्दार ने इसकी शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत में उसने कहा था कि ओएलएक्स पर महज 37 हजार रुपये में आइफोन-7 बिक्री का आमिर ने विज्ञापन दिया था. उसने फोन खरीदने के लिए संपर्क किया तो उसे गिरीश पार्क मेट्रो स्टेशन के पास बुलाया गया.

उसने आमिर को 37 हजार रुपये देकर उससे आइफोन-7 ले लिया, लेकिन घर जाकर देखा तो वह नकली आइफोन-7 निकला. उसने फिर से आमिर को फोन किया तो आमिर ने फोन बदलकर असली फोन देने के लिए फिर से उसे गिरीश पार्क मेट्रो स्टेशन के पास बुलाया. इस बार वह मोबाइल उससे लेकर बदलने के लिए कह गया और फिर दोबारा वापस नहीं आया. काफी इंतजार करने के बाद नहीं लौटने पर पीड़ित दीप ने इसकी शिकायत गिरीश पार्क थाने में दर्ज करायी. इसके बाद पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी की शिनाख्त कर उसे दमदम रोड से गिरफ्तार कर लिया. इसके पहले भी उसने लोगों से कितनी बार ठगी की है, इस बारे में उससे पुलिस हिरासत में पूछताछ हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें