सूत्रों की मानें, तो जुलाई के अंत तक माॅड्यूलर ओटी तैयार हो जायेगा. इसकी आंतरिक सज्जा का काम लगभग पूरा हो चुका है. सिर्फ सेंट्रेलाइज एसी का काम बाकी है. गौरतलब है कि इएनटी विभाग में भी दो मॉड्यूलर ओटी तैयार किये जा रहे हैं. इएनटी के माॅड्यूलर ओटी में एक साथ चार कॉक्लियर इंप्लांट की सर्जरी की जायेंगी.
इएनटी के विभागाध्यक्ष डाॅ पीके सिंह ने बताया कि मरीजों के इंप्लांट की प्रक्रिया चल रही है. ओटी तैयार होने के बाद चारों सर्जरी के साथ की जायेगी. इसके अलावा जटिल ऑपरेशन करने में चिकित्सकों को सहूलियत होगी.