मुंबई : शिवसेना ने एक बार फिर अपने सहयोगी दल भाजपा पर तंज कसा है. अमरनाथ तीर्थयात्रियों पर आतंकवादी हमले को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को घाटी में आतंकवादियों से लड़ने के लिये ‘गोरक्षकों ‘ को भेजने को कहा. आपको बता दें कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में सोमवार रात एक बस पर हुए आतंकवादी हमले में छह महिलाओं समेत सात अमरनाथ तीर्थयात्री मारे गये थे और 19 अन्य घायल हुए थे. मृतकों में से पांच गुजरात के रहने वाले थे जबकि दो महाराष्ट्र की थीं.
बोली शिवसेना- गोरक्षा करने वाले लोग कल तक थे हिंदू, लेकिन वे आज बन गये हैं हत्यारे
आगामी त्योहार के लिये विभिन्न गणेश मंडलों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए उद्धव ने कहा, ‘ ‘वे (भाजपा) कहा करते थे कि खेल, संस्कृति आदि को राजनैतिक मुद्दों में नहीं लाया जाए. आज आतंकवादी हमले के रुप में धर्म और राजनीति साथ आ गयी है. क्या हमें समझना चाहिये कि अगर उनके थैले में हथियारों की जगह गाय का मांस होता तो उन आतंकवादियों में से कोई भी जीवित नहीं होता.’ ‘
Just Politics : महाराष्ट्र में कुर्सी का मोह कांग्रेस और शिवसेना को साथ लाया, यह रहा नतीजा