14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिछले दस साल से बन रहा है एनएच 105

कहानी दरभंगा-जयनगर मार्ग की, पिछले पंद्रह साल से जर्जर सड़क की दुर्दशा झेल रहे हैं लोग पुष्यमित्र मधुबनी : दरभंगा से जयनगर तक जाने वाली 55 किमी लंबी सड़क एनएच 105 से होकर गुजरना किसी भी व्यक्ति के लिये त्रासद अनुभव साबित हो सकता है. जगह-जगह तालाबनुमा गड्ढे आज से नहीं बल्कि पिछले 15 सालों […]

कहानी दरभंगा-जयनगर मार्ग की, पिछले पंद्रह साल से जर्जर सड़क की दुर्दशा झेल रहे हैं लोग
पुष्यमित्र
मधुबनी : दरभंगा से जयनगर तक जाने वाली 55 किमी लंबी सड़क एनएच 105 से होकर गुजरना किसी भी व्यक्ति के लिये त्रासद अनुभव साबित हो सकता है. जगह-जगह तालाबनुमा गड्ढे आज से नहीं बल्कि पिछले 15 सालों से इस सड़क की स्थिति को दयनीय बना रहे हैं.
दिलचस्प बात यह है कि इस सड़क के बनने का टेंडर दस साल पहले ही एक ठेका कंपनी को दिया गया था, मगर पर्यावरण विभाग की स्वीकृति और बिजली के पोल को हटाये जाने का काम नहीं होने की वजह से इसका निर्माण लंबे समय से रुका रहा. 2016 में जाकर इसका निर्माण शुरू हुआ है, हालांकि अभी भी इस सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हैं. पिछले दिनों स्थानीय लोगों ने वहां सड़क जाम कर दिया था, क्योंकि निर्माण के दौरान मिट्टी गिराये जाने से रहिका गांव भीषण जलजमाव का शिकार हो गया था.
मंगलवार को जेसीबी मशीन द्वारा अस्थायी नाला बनाकर लोगों की शिकायत दूर करने की कोशिश की जा रही थी. कुछ माह पहले इस सड़क पर लोहा चौक के पास ग्रामीणों ने सड़क पर धान रोपकर सांकेतिक रूप से स्थानीय सांसद हुकुमदेव नारायण यादव के सामने विरोध-प्रदर्शन किया था. इस सड़क को एनएच के रूप में मान्यता दिलाने में उनकी बड़ी भूमिका बतायी जाती है.
हालांकि निर्माण कार्य जारी है, फिर भी इस सड़क पर आज की तारीख में कई जगह सड़क की हालत भीषण जर्जर है. पोखरौनी, कपसिया, लोहा चौक, रहिका, कलुआही, गणेश चौक, नहरकोठी, औंसा, धेपरा आदि में खास तौर पर स्थिति नाजुक है.
बहुत जल्द पूरा हो जायेगा निर्माण कार्य : एनएच जयनगर के कार्यपालक अभियंता कहते हैं कि हालांकि काम पूरा करने के लिए 2018 जुलाई तक का समय निर्धारित किया गया है, मगर मुझे उम्मीद है कि काम अगले तीन महीने में पूरा हो जायेगा. वैसे इस सड़क को फोर लेन बनाने की भी स्वीकृति मिल गयी है. बहुत जल्द इसका सर्वेक्षण कार्य शुरू हो जायेगा.
दस साल पहले दिया गया था एक ठेका कंपनी को काम
पर्यावरण विभाग की स्वीकृति और बिजली पोल हटाने के काम की वजह से लंबे समय तक नहीं हुआ काम
2016 में काम शुरू तो हुआ, मगर कम नहीं हो रहीं लोगों की परेशानियां
फोर लेन सड़क की मिल गयी है स्वीकृति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें