साहिबगंज : जामा मसजिद में जिले के 119 हज यात्रियों को मंगलवार को प्रशिक्षण दिया गया. इसमें 43 महिला व 76 पुरुष शामिल हैं. हज कमेटी के ट्रेनर हाजी अबुल खेर ने बताया कि हज एक अजीम फरिजा है. जो इस्लाम धर्म के लोगों का फर्ज है. हज के पहले दिन मक्का में तवाफ करने के बाद अरफात मैदान आजमीन जाते हैं. कुरबानी देना, शैतान को ककड़ी मारना, हाजी शफीक ने हाजियों को कैसे मक्का मदीना में 40 रोज कैसे गुजारेंगे. उसके बारे में पूरी जानकारी दी गयी.
हज कमेटी की व्यवस्थापक अनवर अली ने रांची एयर पोर्ट पर उड़ान भरने से पहले कौन-कौन सा समान ले जाना है. मौके पर हाजी शफीक आलम, शरीफुल हक, हाजी मकदूम शरीफ, हाजी कमाल, मुफती अंजर हुसैन, मुर्शाद अली, असलम अली, सईद, एकबाल अली,अनवर अली, गुड्डू सहित कई लोग उपस्थित थे.