मोतिहारी : सड़क निर्माण से जुड़ी दिल्ली की मधुकॉन प्रोजेक्ट लिमिटेड कंपनी पर जिला खनन विभाग द्वारा मंगलवार को आठ करोड़ सात लाख रुपये का नीलाम वाद दर्ज किया गया. आरोप है कि बिना अनुमति के कंपनी द्वारा मिट्टी कटाई कर सड़क निर्माण कराया गया था. उस समय कंपनी का बेस कैंप चकिया में था
और एनएच 28 (फोरलेन) का निर्माण कार्य कंपनी द्वारा कराया गया था. खनन विभाग के ऑडिट में पाया गया कि कंपनी द्वारा जो रॉयल्टी कंपनी द्वारा दी गयी है उतना ही राशि करीब आठ करोड सात लाख वसूल की जाये. क्योंकि बिना अनुमति के सड़क निर्माण के लिए मिट्टी की कटाई कंपनी द्वारा की गयी. ऑडिट रिपोर्ट के बाद विभाग द्वारा वाद दर्ज किया गया है. जिला नीलाम अधिकारी चंदन कुमार ने बताया कि राशि जमा न कराने की स्थिति में कुर्की व वारंट की कार्रवाई की जायेगी.