शंकरपुर : स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सरकार भले ही गंभीर बने है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण प्रखंड मुख्यालय के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरपुर में दो माह से एबुलेंस विहीन है. इस कारण स्वास्थ्य केंद्र पहुचने वाले गंभीर रोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. अधिकारी गत दो माह से एंबुलेंस ठीक कराने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रहे हैं. ज्ञात हो कि नौ पंचायत के इस प्रखंड में मात्र एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है. जिसमें दो एबुलेंस है.
दो माह से एबुलेंस विहीन है शंकरपुर पीएचसी
शंकरपुर : स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सरकार भले ही गंभीर बने है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण प्रखंड मुख्यालय के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरपुर में दो माह से एबुलेंस विहीन है. इस कारण स्वास्थ्य केंद्र पहुचने वाले गंभीर रोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. अधिकारी गत […]
एक एबुलेंस विधायक मद से वर्षों पहले दिया गया था, जो मिलने के कुछ दिनों बाद से ही खराब हो गया. 102 एबुलेंस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को उपलब्ध कराया गया था. जिससे गंभीर से बीमार व प्रसव पिड़ा वाले रोगियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाने और पहुंचाने का कार्य किया जा रहा था, जो दो माह से खराब पड़ा हुआ है. एबुलेंस नहीं रहने के कारण जहां रोगियों के परिजनों को आर्थिक शोषण का शिकार होना पड़ता है. वहीं सवारी वाहन वाले अवैध भाड़ा वसूल करने से परहेज नहीं करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement