सुपौल : पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर डीएसपी ने सीडीपीओ के घर हुई चोरी मामले का उद्भेदन कर लिया. मंगलवार को डीएसपी विद्यासागर ने बताया कि उक्त मामले में चोर सहित चोरी की समान खरीदने व बेचने वाले सभी पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि पूर्व में धराये शातिर चोर मो जियाउल की निशानदेही पर चोरी गये सोने व चांदी भी बरामद कर लिया गया. बता दें कि 30 मई को सीडीपीओ के घर सहित अन्य घरों से चुरायी गयी 14 भरी सोना व आधा किलो चांदी बरामद किया गया. मामले के तफ्तीश के दौरान पुलिस को डकही घाट के एक स्कूल में कार्यरत रसोइया के पास चोरी की एलसीडी बेचने गया था.
जहां चोरी का सामान होने के कारण उक्त रसोईया ने लेने से मना कर दिया. इधर, पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में डकहीघाट निवासी जियाउल को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ करना प्रारंभ किया, तो उन्होंने पुलिस के सामने चोरी की सभी घटनाओं का खुलासा किया. जहां पुलिस ने सामग्री खरीदने वाले गम्हरिया के विजय ज्वेलर्स को बेचा था. बाद में विजय ज्वेलर्स के संचालक विजय व अजय ने उक्त सामग्री को मधेपुरा पूर्णिया गोला के समीप जयदेव पाल को बेच दिया. साथ बेचे गये सोने के एवज मे विजय ज्वेलर्स को तीन लाख 85 हजार रुपये जयदेव पाल के हाथों दिया गया. इधर शातिर चोर जियाउल की निशान देही पर पुलिस ने नगर परिषद के वार्ड नंबर 25 के कबारी दुकानदार अरविंद कुमार मंडल के यहां छापेमारी की. लेकिन जियाउल के बयान के अनुसार अरविंद के हाथों को एलसीडी व कैमरा बेचने की बात कही थी. लेकिन छापेमारी के दौरान यहां कुछ भी हाथ नहीं लग सका.