10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ साल पहले हुई थी हत्या! अब जिंदा िमली

अरनिया : आठ साल पूर्व हत्या कर गायब कर दी गयी महिला को जंदाहा पुलिस ने जिंदा बरामद कर लिया है. जंदाहा थाना कांड संख्या 29/11 में पातेपुर थाना के बरडीहा तुर्की गांव निवासी शंकर राय के बयान में बताया गया था कि वह अपनी पुत्री माला देवी की शादी जंदाहा थाना के चकसहाउली गांव […]

अरनिया : आठ साल पूर्व हत्या कर गायब कर दी गयी महिला को जंदाहा पुलिस ने जिंदा बरामद कर लिया है. जंदाहा थाना कांड संख्या 29/11 में पातेपुर थाना के बरडीहा तुर्की गांव निवासी शंकर राय के बयान में बताया गया था कि वह अपनी पुत्री माला देवी की शादी जंदाहा थाना के चकसहाउली गांव निवासी रवींद्र राय के साथ 28 मई 2009 को समर्थ के मुताबिक उपहार देकर समस्तीपुर के थानेश्वर नाथ मंदिर में की थी. उनकी पुत्री ससुराल गयी. वहां कुछ दिनों के बाद उसे लुधियाना में व्यवसाय करने के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा.

उसे मायके से पांच लाख रुपये लाने के दबाव दिया जाने लगा. इसकी सूचना पर चकसहाउली जाकर बेटी को अपने साथ ले आया. कुछ दिन बाद दामाद अपने अन्य लोगों के साथ उसे लेने आये. किसी ने सूचना दी कि उनकी पुत्री को गायब कर दिया है. सूचना पर चकसहाउली जाने पर मालूम हुआ कि उनकी पुत्री की हत्या कर गायब कर दिया गया. इसी बीच सोमवार को जंदाहा थानाध्यक्ष राजीव रंजन श्रीवास्तव एवं पुलिस अवर निरीक्षक उदय चंद्र झा द्वारा गुप्त सूचना पर जंदाहा के सुरेश चौक पर उस वक्त पकड़ लिया है, जब वह चौक स्थित मंदिर के पास किसी के इंतजार में खड़ी थी. बरामद महिला को मंगलवार को कोर्ट में बयान हेतु भेजा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें