11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दार्जिलिंग चाय उद्योग को 250 करोड़ के नुकसान की आशंका

कोलकाता. गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) के पहाड़ बंद को 26 दिन हो गये. इससे दार्जिलिंग चाय उद्योग को 250 करोड़ का नुकसान हो सकता है. दार्जिलिंग टी एसोसिएशन (डीटीए) के चेयरमैन विनोद मोहन ने बताया कि दूसरी तुड़ाई से मिलने वाली चाय एक प्रीमियम चाय है, जिसका ज्यादातर निर्यात किया जाता है. जब से बंद […]

कोलकाता. गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) के पहाड़ बंद को 26 दिन हो गये. इससे दार्जिलिंग चाय उद्योग को 250 करोड़ का नुकसान हो सकता है. दार्जिलिंग टी एसोसिएशन (डीटीए) के चेयरमैन विनोद मोहन ने बताया कि दूसरी तुड़ाई से मिलने वाली चाय एक प्रीमियम चाय है, जिसका ज्यादातर निर्यात किया जाता है. जब से बंद का आह्वान किया गया है, तब से इस चाय का उत्पादन नहीं हुआ है.

इससे संभावित 250 करोड़ का नुकसान होगा. दूसरी तुड़ाई का मौसम एक हफ्ते और रहेगा. इस किस्म की चाय की अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुत मांग है और विदेशी खरीदार पहाड़ों में बंद की स्थिति से परेशान हैं.

हमें डर है कि इस वजह से विदेशी खरीदारों का रुख कहीं अन्य देशों की तरफ ना हो जाये. यही स्थिति बनी रहती है तो लोगों की रुचि दार्जिलिंग की दूसरी तुड़ाई किस्म से हट सकती है. मोहन ने मंगलवार को दार्जिलिंग में होने वाली सर्वदलीय बैठक में समाधान निकलने की उम्मीद जतायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें