बेगूसराय : बेगूसराय में खाना बनाने के क्रम में आग लगने से एक महिला समेत तीन लोग बुरी तरह झुलस गये, जिनका इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना बलिया थाना क्षेत्र के छोटी बलिया की है. मिली जानकारी कर मुताबिक बलिया निवासी मो नूर आलम (50 वर्षीय) की 45 वर्षीया पत्नी नसरून खातून खाना बना रही थी, तभी खाना बनाने के क्रम में गैस सिलिंडर में आग लग गयी और इससे पहले की दोनों पति-पत्नी कुछ समझ पाते अचानक गैस सिलिंडर ब्लास्ट कर गया.
इसमें एक घर में होने की वजह से दोनों पति-पत्नी बुरी तरह से झुलस गये. तभी तेज आवाज सुन कर पीड़ितों की मकान मालिक मो सलाउद्दीन की 32 वर्षीया पत्नी नसीमा खातून दोनों को बचाने के लिए दौड़ी, इससे वह भी आग की चपेट में आ गयी और वह भी बुरी तरह से झुलस गयी. स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया. नसीमा की स्थिति गंभीर होने की वजह से उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों की मानें तो नसरूम खातून की भी स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है.