23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उदेरा स्थान बराज निर्माण पर छिड़ा घमसान

जहानाबाद : उदेरा स्थान बराज निर्माण को लेकर जिले में अब घमसान छिड़ गयी है. चहुंओर जुबानी तीर चलाये जा रहे. चंद दिनों पूर्व दिग्गज नेता सह पूर्व सांसद डाॅ जगदीश शर्मा ने प्रेस वार्ता कर सीएम द्वारा उदेरा स्थान बराज के उद्घाटन में खुद को नहीं बुलाये जाने से खफा होकर सीएम को खुला […]

जहानाबाद : उदेरा स्थान बराज निर्माण को लेकर जिले में अब घमसान छिड़ गयी है. चहुंओर जुबानी तीर चलाये जा रहे. चंद दिनों पूर्व दिग्गज नेता सह पूर्व सांसद डाॅ जगदीश शर्मा ने प्रेस वार्ता कर सीएम द्वारा उदेरा स्थान बराज के उद्घाटन में खुद को नहीं बुलाये जाने से खफा होकर सीएम को खुला खत लिखा था. अब पूर्व सांसद की प्रेस वार्ता जदयू को नागवार गुजर रही है.

पूर्व सांसद के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए जदयू जिलाध्यक्ष राजीव नयन उर्फ राजू ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए पूर्व सांसद पर ही कई गंभीर आरोप लगा डाले. जिलाध्यक्ष ने कहा कि सांसद डाॅ जगदीश शर्मा द्वारा लगाये गये आरोप और बराज निर्माण का श्रेय लेने के लिए उनकी व्याकुलता हताशा और निराशा का प्रतीक है. सरकारी कार्यक्रम में घोटाले में सजायाफ्ता व्यक्ति को बुलाने का न तो नियम है, न ही परंपरा. उदेरा स्थान बराज निर्माण सीएम का ड्रीम प्रोजेक्ट था, जिसका श्रेय केवल नीतीश कुमार को जाता है.

पूर्व सांसद का यह कहना की अधूरे काम का उद्घाटन हुआ है पूरी तरह गलत और हास्यास्पद है. 32 वर्षों तक जिस घोसी की महान जनता ने उन्हें जनप्रतिनिधि बनाया उसका भयादोहन करने में कोई कोताही नहीं की. समाज में घृणा और भय का वातावरण बनाकर हमेशा अपनी राजनीतिक रोटी सेंकते रहे. समाज के उभरते नेतृत्व को उन्होंने झूठे मुकदमे में फंसाकर उसका सदैव राजनीतिक इस्तेमाल किया. समाज में बन रहे सौहार्द के वातावरण से इनकी बेचैनी बढ़ रही है. जिसे लेकर अब ये विकास का झूठा रोना रो रहे.

सीएम अब घोसी को किसी व्यक्ति विशेष के लूट का चरागाह नहीं बनने देंगे और न ही नफरत और घृणा की राजनीति कभी सफल होगी. पूर्व सांसद का वश चले तो ये उदेरा स्थान बराज, हमीदनगर कचनावां, मोर और नसरतपुर जैसी परियोजनाओं का श्रेय भी लेने से

नहीं चुकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें