13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एलएचबी कोच के साथ कल रवाना होगी विक्रमशिला एक्सप्रेस

22 कोच के साथ चलायी जायेगी, पेंट्रीकार रहेगा एलएचबी कोच लगने से स्पीड में भी होगी बढ़ोतरी भागलपुर : भागलपुर से नयी दिल्ली जानेवाली विक्रमशिला एक्सप्रेस बुधवार से एलएचबी कोच के साथ चलेगी. इसके लिए रेल मंत्रालय ने अनुमति दे दी है. इसकी सूचना भागलपुर रेलवे के अधिकारी को दे दी गयी है. विक्रमशिला एक्सप्रेस […]

22 कोच के साथ चलायी जायेगी, पेंट्रीकार रहेगा

एलएचबी कोच लगने से स्पीड में भी होगी बढ़ोतरी
भागलपुर : भागलपुर से नयी दिल्ली जानेवाली विक्रमशिला एक्सप्रेस बुधवार से एलएचबी कोच के साथ चलेगी. इसके लिए रेल मंत्रालय ने अनुमति दे दी है. इसकी सूचना भागलपुर रेलवे के अधिकारी को दे दी गयी है. विक्रमशिला एक्सप्रेस एलएचबी कोच के साथ भागलपुर से खुलनेवाली दूसरी ट्रेन होगी. पहली ट्रेन अंग एक्सप्रेस है. इसका परिचालन एलएचबी कोच के साथ 22 फरवरी से हो रहा है. विक्रमशिला एक्सप्रेस में अभी तक 24 कोच लगाये जाते हैं. एचएलबी कोच लगाने के बाद दो बोगी की संख्या घट जायेगी. विक्रमशिला एक्सप्रेस 22 कोच के साथ चलायी जायेगी. इसमें दो जनरल कोच, 12 स्लीपर, पांच एसी थ्री, एक एसी-टू, एक कंपोजिट एसी और एक पेंटीकार कोच होगा. बता दें कि सामान्य स्लीपर कोच में 72 बर्थ होते हैं, जबकि एलएचबी में प्रति स्लीपर कोच में 80 बर्थ होते हैं.
अधिक सुरक्षित व हल्के कोच, यात्री महसूस करेंगे ज्यादा आराम
सामान्य कोच की तुलना में एलएचबी कोच अधिक सुरक्षित व हल्के होते हैं. रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विक्रमशिला एक्सप्रेस में एलएचबी कोच लगाने का निर्णय लिया है. इस कोच में उपलब्ध बर्थ में यात्री ज्यादा आराम महसूस करेंगे. एलएचबी कोच हल्के व सुरक्षित होने के कारण ट्रेन की स्पीड भी बढ़ेगी. भागलपुर-किऊल रेलखंड को एलएचबी लायक बनाने की दरकार : भागलपुर-किऊल रेलखंड की पटरी को एलएचबी कोच लायक बनाने की दरकार है. पटरी अभी एलएचबी कोच को झेलने लायक नहीं है. कुछ माह पहले ट्रैक को एलएचबी कोच लायक बनाने को लेकर मालदा मंडल के चीफ ट्रैक इंजीनियर ने आरडीएसओ टीम के साथ भागलपुर से किऊल तक 100 से 118 तक की स्पीड में ट्रायल इंजन चलाया था. कई जगह कॉशन देने व पटरी मरम्मत का आदेश दिया था. कंप्यूटराइज्ड ट्रैक मापी की रिपोर्ट हेडक्वार्टर को सौंपी गयी थी. रिपोर्ट में 100 से 110 किमी प्रति घंटा की स्पीड से एलएचबी कोच वाली एक्सप्रेस ट्रेन चल सकती है.
किऊल से जमालपुर की स्पीड मापी गयी थी, जिसमें 110 किमी प्रति घंटा की स्पीड में मात्र 30 मिनट में ही ट्रेन जमालपुर पहुंच गयी थी. एलएचबी कोच लगने पर रफ्तार 100 से 160 किमी प्रति घंटा तक पहुंच जाती है. फिलहाल िवक्रमशिला एक्सप्रेस एक रैक के साथ चलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें