राजनगर : उपहार स्टूडियो के कर्मचारी राजनगर के चंदनखिरी निवासी सुनील साहू अपराधियों के चंगुल से छूटने के बाद अबतक घर नहीं लौटा है. सुनील साहू के घर में अभी भी भय का माहौल है. राजनगर थाना से लगभग 25 किमी की दूरी पर उसका गांव है. सुनील साहू के पिता शुरू साहू ने बताया कि मेरा बेटा उपहार स्टूडियो में लगभग 25 दिनों से काम कर रहा है.
इस दौरान इस तरह का कांड हो गया. डर से उनका शरीर कांपने लगा है. मालूम हो कि सुनील साहू के पिता शुरू साहू गांव में मूढ़ी घुगनी बेच कर जीवन यापन करता है. आसपास के गांव में कहीं भी मेला होता है, वह मूढ़ी घुगनी बेचता है. गरीब परिवार होने के कारण सुनील भी उपहार स्टूडियो में काम करने के लिए गया था.