अपराध गोष्ठी का हुआ आयोजन
Advertisement
लंबित मामलों का जल्द करें निबटारा
अपराध गोष्ठी का हुआ आयोजन दुर्घटनाग्रस्त होने वाले कांवरिया को इलाज की समुचित व्यवस्था करने का दिया निर्देश जमुई : पुलिस अधीक्षक जयंतकांत की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए एसपी जयंतकांत ने कहा कि महिला व […]
दुर्घटनाग्रस्त होने वाले कांवरिया को इलाज की समुचित व्यवस्था करने का दिया निर्देश
जमुई : पुलिस अधीक्षक जयंतकांत की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए एसपी जयंतकांत ने कहा कि महिला व अनुसूचित जाति/ जनजाति उत्पीड़न से जुड़े मामलों का निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर करें और थाना बार विभिन्न लंबित मामलों का निष्पादन हर हाल में जल्द से जल्द करें. श्रावणी मेला को देखते हुए अपने अपने थाना क्षेत्र में पूरी तरह से सतर्क रहें और पूरी तरह से चौकस होकर पुलिस गश्ती करें.
सभी कांवरिया सेवा शिविर और चिकित्सा सेवा शिविर के आस पास भी पुलिस बल को तैनात रखे तथा सड़क मार्ग से दोपहिया अथवा चार पहिया वाहन से दुर्घटनाग्रस्त होने वाले कांवरिया को इलाज की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया. पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्ष को एक एक अपराध कर्मी का बेल निरस्त करने का प्रस्ताव समर्पित करने का निर्देश दिया.
खैरा थानाध्यक्ष को प्रकाश रजक, महेश साह तथा अमरजीत और झाझा थानाध्यक्ष को बचनदेव यादव के खिलाफ सीसीए प्रस्ताव समर्पित करने का निर्देश दिया. उन्होंने लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष को दीपक तांती और चंदन की संपत्ती की कुर्की जब्ती करने तथा सोनो थानाध्यक्ष को अपराध कर्मी दिलीप यादव एवं संतोष सिंह के खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया. शराब के मामले को हर सप्ताह निष्पादित करने का निर्देश दिया. सभी थानाध्यक्ष को विभिन्न मामलों में फरार चल रहे
अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी अभियान चलाने और जेल में बंद नक्सलियों तथा अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने के लिए यथा संभव कदम उठाने का निर्देश दिया. इस अवसर पर एसडीपीओ नेशार अहमद शाह, डीएसपी अरुण कुमार द्विवेदी, विनोद कुमार राउत के अलावे थानाध्यक्ष संजय कुमार, श्रीकांत कुमार, विवेक भारती, संजय विश्वास, ज्योति कुमार, सिधेश्वर पासवान के अलावे सभी थानाध्यक्ष मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement