17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरोपित की अब तक गिरफ्तारी नहीं

मांगों को लेकर चिकित्सकों ने की आपात बैठक निजी क्लिनिक 12 जुलाई को रहेंगे बंद कटिहार : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कटिहार शाखा की आपात बैठक सोमवार को आहुत की गयी. जिसमें विगत 20 जून को डॉ आशा शरण पर हुए जानलेवा हमले में नामजद प्राथमिकी करने के बावजूद अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने […]

मांगों को लेकर चिकित्सकों ने की आपात बैठक

निजी क्लिनिक 12 जुलाई को रहेंगे बंद
कटिहार : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कटिहार शाखा की आपात बैठक सोमवार को आहुत की गयी. जिसमें विगत 20 जून को डॉ आशा शरण पर हुए जानलेवा हमले में नामजद प्राथमिकी करने के बावजूद अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर निराशा एवं आक्रोश प्रकट किया गया. जिलाधिकारी कटिहार द्वारा एक सप्ताह के कार्रवाई करने के घोषणा के बावजूद गिरफ्तारी नहीं होना पुलिस की नीयत पर सवाल उठ रहा है. संघ के कार्यकारिणी अध्यक्ष डॉ प्रेम रंजन ने कहा कि पुलिस प्रशासन की नाकामी के विरोध में आइएमए के आह्वान पर कटिहार के सभी चिकित्सक अपना निजी क्लिनिक नर्सिंग होम एवं अस्पताल 12 जुलाई 2017 को बंद रखेंगे. इस सांकेतिक हड़ताल के दौरान सामान्य के साथ आपातकालीन सेवा भी ठप रहेगी.
डॉ रंजन ने कहा सदर अस्पताल रेलवे अस्पताल एवं कटिहार मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक काला बिल्ला लगा कर संस्थान में कार्य संपादित करेंगे. इस अवसर पर इंडियन डेंटल एसोसिएशन कटिहार के अध्यक्ष डॉ लीलाधर महेश्वरी ने कटिहार के दंत चिकित्सकों को भी विरोध में अपना निजी क्लिनिक बंद करने का निर्णय की घोषणा की है. कटिहार आब्स एवं गायनी संघ के क्लिनिक के सचिव डॉक्टर शिप्रा सिंह ने कहा कि महिला चिकित्सक पर हुए जानलेवा हमले पर प्रशासन की ढुलमूल रवैया से परेशान होकर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का बहिष्कार किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें