जमुई : रविवार की रात जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग पर भजौर गांव के समीप एक अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से एक सैप जवान सहित पुलिस वाहन चालक घायल हो गया. जानकारी के अनुसार सहायक अवर निरीक्षक अजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस रात्रि गश्ती के दौरान वाहन चेकिंग कर रही थी. तभी लखीसराय की ओर से आ रहे सफेद रंग की कार चालक के चपेट में सैप जवान अरुण कुमार राय और पुलिस वाहन जवान उमेश कुमार सिंह आ गये.
सहायक अवर निरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार गश्ती के दौरान वाहन चेकिंग किया जा रहा था. तभी लखीसराय की ओर से उक्त वाहन तेज गति से आता दिखाई दिया. वाहन को नजदीक आने पर चालक और सैप जवानों ने रुकने के लिए इशारा किया. लेकिन उक्त वाहन चालक ने तेज गति से वाहन को चलाते हुए जवान को ठोकर मार कर भाग निकला. जिससे दोनों बीच सड़क पर ही गिर घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जहां आवश्यक जांच के बाद चिकित्सक ने चालक उमेश कुमार सिंह को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया. सैप जवान का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष संजय कुमार बताते हैं कि फरार हुए वाहन की बरामदगी के लिए संभावित जगह पर पुलिस नजर रखे हुए है.