25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अष्टधातु की प्रतिमा चुराने का प्रयास

रविवार देर रात की घटना मंदिर में चोरी के प्रयास से ग्रामीण सकते में बांका : सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत डाढ़ा स्थित कैशोरनाथ मंदिर में रविवार देर रात प्रतिमा चुराने का चोरों ने प्रयास किया. हालांकि चोर अष्टधातु से निर्मित मूर्ति चुराने में असफल रहे. जानकारी के मुताबिक सोमवार की अहले सुबह श्रावणी पूजा को […]

रविवार देर रात की घटना

मंदिर में चोरी के प्रयास
से ग्रामीण सकते में
बांका : सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत डाढ़ा स्थित कैशोरनाथ मंदिर में रविवार देर रात प्रतिमा चुराने का चोरों ने प्रयास किया. हालांकि चोर अष्टधातु से निर्मित मूर्ति चुराने में असफल रहे. जानकारी के मुताबिक सोमवार की अहले सुबह श्रावणी पूजा को लेकर साफ-सफाई करने जब कुछ ग्रामीण मंदिर पहुंचे तो वहां का दृश्य काफी बदला नजर आया. मूर्ति के आधार को धारदार हथियार से क्षतिग्रस्त किया गया था. देखने से प्रतीत हुआ की चोरों ने मूर्ति को उखाड़ने के लिए छेनी व हथोड़ों का प्रयोग किया हो. परंतु लगातार कोशिश के बाद जब मूर्ति अपने जगह से नहीं हिली तो चोरों ने वापस लौटना ही मुनासिब समझा.
चोरी के मात्र प्रयास से ग्रामीणों में चिंता व्याप्त हो गई है. इस बाबत सामाजिक कार्यकर्ताओं ने थाना को घटना की सूचना दी. भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सह ग्रामीण अनिल कुमार सिंह ने बताया कि डाढ़ा गांव में मौजूद कैशोरनाथ मंदिर प्राचीन काल से है. ग्रामीण यहां भक्ति-भाव से प्रतिदिन पूजा-अर्चना करते हैं. अगर अनहोनी की वजह से प्रतिमा चुराने में चोर कामयाब होते तो ग्रामीण भक्ति-भावना को ठेंस पहुंच सकती थी. चोरी के प्रयास अपराधियों की मंशा सामने आई है. पुलिस प्रशासन को चाहिए की घटना की को गंभीरता से लेते हुए अपराधी की पहचान कर कड़ी कार्रवाई करें. ज्ञात हो कि अष्टधातु से निर्मित मूर्ति की पूर्व में भी चोरी हुई है. जानकार की मानें तो चोर मूर्ति चोरी कर बड़ी रकम वसूल कर बेच देते हैं. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि घटना की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें