मधुबनी : राजेंद्र नगर टर्मिनल इंटरसिटी एक्सप्रेस सोमवार को अपने निर्धारित समय सीमा से दो घंटे विलंब से खुली. जिसके कारण इस ट्रेन के यात्रियों को काफी देर तक स्टेशन पर समय बिताना पड़ा. बारिश के कारण दूर दराज से आने वाले यात्री समय से पूर्व ही स्टेशन पहुंच गये. इधर 11.45 में छूटने वाली […]
मधुबनी : राजेंद्र नगर टर्मिनल इंटरसिटी एक्सप्रेस सोमवार को अपने निर्धारित समय सीमा से दो घंटे विलंब से खुली. जिसके कारण इस ट्रेन के यात्रियों को काफी देर तक स्टेशन पर समय बिताना पड़ा. बारिश के कारण दूर दराज से आने वाले यात्री समय से पूर्व ही स्टेशन पहुंच गये. इधर 11.45 में छूटने वाली ट्रेन लगभग 1.45 बजे पहुंची.
इसके अलावा रविवार को अपने निर्धारित समय 6.30 बजे पहुंचने वाली नई दिल्ली
जयनगर स्वतंत्रता सेनानी साढ़े छह घंटे विलंब से चलते हुए एक बजे रात्रि में पहुंची.
रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को जयनगर-आनंद बिहार गरीब रथ एक्सप्रेस, जयनगर-हवाड़ा धुरियान सवारी गाड़ी व जयनगर-कटिहार जानकी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से खुली. बारिश के कारण स्टेशन पर भी यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल रहा.