14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंट्रल बैंक से तीन कंप्यूटर सेट व एक स्कैनर चुराया

वर्ष 2015 में भी यहां हुई थी चोरी सहरसा : सेंट्रल बैंक पूरब बाजार शाखा को चोरों ने फिर बनाया निशाना बनाते हुए 2 वर्षों में लगातार दूसरी बार चोरी की है. चोरों ने बैंक के पिछले दरवाजे व लोहे के गेट के नीचे की दीवार को तोड़ कर बैंक में प्रवेश किया. इसके बाद […]

वर्ष 2015 में भी यहां हुई थी चोरी

सहरसा : सेंट्रल बैंक पूरब बाजार शाखा को चोरों ने फिर बनाया निशाना बनाते हुए 2 वर्षों में लगातार दूसरी बार चोरी की है. चोरों ने बैंक के पिछले दरवाजे व लोहे के गेट के नीचे की दीवार को तोड़ कर बैंक में प्रवेश किया. इसके बाद चोरों ने तीन कंप्यूटर सेट व स्कैनर की चोरी कर ली. रुपये की तलाश में चोरों ने बैंक के सभी कागजात को इधर-उधर फेंक दिया. मालूम हो कि दूसरे शनिवार को लेकर बैंक शनिवार से ही बंद था. सोमवार को बैंक सफाई कर्मी जब साढ़े नौ बजे बैंक में आये तो देखा पिछला दरवाजा टूटा हुआ है. सफाई कर्मी राजू रजक ने इसकी जानकारी तत्काल बैंक मैनेजर प्रशांत कुमार चौधरी को दी.
जानकारी मिलते ही श्री चौधरी बैंक पहुंचे. जहां उन्होंने चोरी गये सामान का निरीक्षण किया. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना अपने वरीय अधिकारियों को देते हुए सदर थाने को भी दी. उन्होंने बताया कि चोरों ने 8 तारीख की रात्रि 12:30 बजे बैंक के पिछले दरवाजे को तोड़ कर प्रवेश किया. सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, चोरों ने सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे को ऊपर की दिशा में कर दिया. इसके बाद 3 कंप्यूटर सेट व स्कैनर अपने साथ ले गये. जबकि बैंक में रखे अन्य कागजात को इधर-उधर बिखेर दिया. मालूम हो कि इस बैंक को अप्रैल 2015 में भी चोरों ने निशाना बनाया था. जिसमें चोरों ने मैनेजर के कक्ष में रखे कंप्यूटर की चोरी कर ली थी. इस चोरी की सीसीटीवी फुटेज मे कुछ तसवीरें सामने आयी थी. लेकिन पुलिसिया कार्रवाई नहीं होने से आज तक उद्भेदन नहीं हो पाया है. मैनेजर श्री चौधरी ने बताया कि कंप्यूटर चोरी के कारण बैंक में काम प्रभावित हुआ है तथा आज का काम बंद कर दिया गया है. ग्राहकों को कठिनाई ना हो, इसके लिए डीबी रोड स्थित बैंक की शाखा व तिवारी टोला स्थित बैंक की शाखा से कार्य लिया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें