नदी के जलस्तर में वृद्धि से क्षेत्र
Advertisement
मोतिहारी-शिवहर पथ पर परिचालन ठप
नदी के जलस्तर में वृद्धि से क्षेत्र में नदी का पानी चढ़ने के आसार पताही : मोतिहारी-शिवहर पथ में देवापुर से बेलवा घाट तक सड़क में कीचड़ हो जाने के कारण वाहनों का परिचालन बंद हो गया है. परिचालन बंद होने से लोगो को शिवहर से मोतिहारी जाने में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ […]
में नदी का पानी चढ़ने के आसार
पताही : मोतिहारी-शिवहर पथ में देवापुर से बेलवा घाट तक सड़क में कीचड़ हो जाने के कारण वाहनों का परिचालन बंद हो गया है. परिचालन बंद होने से लोगो को शिवहर से मोतिहारी जाने में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. वही बागमती एवं लालबकेया नदी में भारी बारिश के कारण बढ़ रहे जल स्तर के बाद मोतिहारी जिले के देवापुर घाट से शिवहर जिला के बेलवा तक के क्षेत्र में सड़क पर पानी चढ़ने के आसार लग रहा है. इस पथ के बंद होने से लोगो के मधुबन के रास्ते जाने पर 40 किलोमीटर अधिक दूरी तय करना पड़ता है. बताते चले कि वर्ष 1991 के बाढ़ में नदी के कटाव में तीन किलोमीटर का क्षेत्र नदी में चला गया था.
तब से प्रत्येक वर्ष लोगो को भारी कठिनाई झेलनी पड़ती है. लेकिन सरकार द्वारा करोड़ों रुपये के लागत से पुल, स्लूइस गेट एवं बांध का निर्माण किया जा रहा है. अगले वर्ष तक काम पूरा होने के बाद लोगो की कठिनाई खत्म हो जायेगी. पूछे जाने पर सीओ विनय कुमार बताते हैं कि बारिश के कारण कीचड़ होने से उक्त पथ में लोगो का आवागमन बंद है. नदी के जल स्तर पर प्रशासन की नजर है और चौकीदार की प्रतिनियुक्ति किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement