13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूसा पीएसएस ब्रेकडाउन में, बिजली ठप

समस्तीपुर : बिजली आपूर्ति में गड़बड़ी यहां की अब पहचान बन गयी है. हल्की बारिश व तेज हवाओं के समय बिजली आपूर्ति बाधित होना मानों स्थायी समस्या बन गयी है. बिजली कंपनी सुधार की बात कह कर आपूर्ति व्यवस्था को बेहतर करने की बात करती है, लेकिन समस्या और गहराता जा रहा है. लगातार फॉल्ट, […]

समस्तीपुर : बिजली आपूर्ति में गड़बड़ी यहां की अब पहचान बन गयी है. हल्की बारिश व तेज हवाओं के समय बिजली आपूर्ति बाधित होना मानों स्थायी समस्या बन गयी है. बिजली कंपनी सुधार की बात कह कर आपूर्ति व्यवस्था को बेहतर करने की बात करती है, लेकिन समस्या और गहराता जा रहा है. लगातार फॉल्ट, जंफर कटने, तार सटने, शॉर्ट लगने की समस्या बनी रहती है.

शहरी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति के लिए बने पावर सब स्टेशनों का ब्रेकर व अन्य उपकरण सही से काम नहीं करने के कारण भी आपूर्ति प्रभावित हो रही है. तार पर पेड़ों की टहनियां टूट कर गिरने या तार से टकरा जाने के कारण बिजली आपूर्ति हमेशा प्रभावित हो रही है. रुक-रुककर लगातार हो रही बारिश के कारण जिले के विभिन्न क्षेत्रों में रविवार की मध्य रात्रि से जहां कछेक पावर सब स्टेशनों की आपूर्ति ठप हो गयी. वहीं कई फीडर भी ब्रेक डाउन के कारण बंद रहे.
जानकारी के अनुसार, सोमवार की सुबह टाउन टू फीडर के कचहरी रोड़ कैंपस में तार टूट कर गिरने की वजह से बिजली आपूर्ति को बंद करना पड़ा. ताजपुर फीडर से जुड़े पुलिस लाइन एरिया में भी तार टूटने के कारण घंटों बिजली आपूर्ति बाधित रही. हालांकि, मानव बलों ने कड़ी मशक्कत के बाद इन फीडरों में बिजली बहाल करने में सफलता प्राप्त की. ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिजली के लिए उपभोक्ता तरसते रहे. पूसा पावर सब स्टेशन से जुड़े सभी फीडरों की बिजली ब्रेक डाउन के कारण ठप रही. 33 केवीए तार में फॉल्ट आने के कारण पूसा पीएसएस बंद रहा. जितवारपुर पीएसएस से जुड़े पेपर मिल, वारिसनगर पीएसएस से जुड़े शादीपुर व किशनपुर, सरायरंजन पीएसएस से जुड़े सरायरंजन ग्रामीण व कर्पूरीग्राम पीएसएस फीडर से जुड़े कॉलेज फीडर ब्रेक डाउन में चले गये. कही जर्जर तार तो कही पेड़-पौधे के सटने के कारण ब्रेक डाउन की स्थिति उत्पन्न हो गयी.
आया 10 एमवीए का पावर ट्रांसफॉर्मर
मोहनपुर पीएसएस में ठनका गिरने से जले 10 एमवीए के पावर ट्रांसफॉर्मर को बदलने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जायेगी. एसडीओ शहरी मुकेश कुमार शर्मा ने बताया कि मंगलवार को नया 10 एमवीए का पावर ट्रांसफॉर्मर पटना से समस्तीपुर पहुंचेगा. फिर मोहनपुर पीएसएस से सभी फीडरों की आपूर्ति सामान्य हो जायेगी. इधर, गैस गोदाम रोड में जले 200 केवीए के ट्रांसफॉर्मर को बदल कर नया लगा दिया गया है और बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गयी है.
बिजली गुल, अंधेरा कायम
उजियारपुर. प्रखंड के भगवानपुर देसुआ पंचायत में विगत तीन दिनों से बिजली गुल है. ग्रामीण अंधेरे में रहने को विवश बने हैं. इससे लोगों में बिजली कंपनी के प्रति आक्रोश व्याप्त है. पंचायत समिति सदस्य फूलेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि विभागीय लापरवाही का नतीजा है यहां के उपभोक्ताओं के अंधेरे में रात गुजारना पड़ रहा है. कभी तार गिरने तो कभी फ्यूज उड़ने के कारण गांव में हमेशा अंधेरा छाया रहता है. मोहिउद्दीननगर : रविवार की शाम से प्रखंड क्षेत्र में जोरदार बारिश की वजह से बिजली करीब 15 घंटे तक ठप रही. इस दौरान बिजली उपभोक्ताओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा़ बिजली कर्मियों के काफी मशक्कत के बाद बिजली आपूर्ति बहाल की जा सकी.
टूटा तार, टाउन टू व ताजपुर फीडर की बिजली गुल, पेपर मिल फीडर ब्रेकडाउन में

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें