20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मत्स्यजीवी सहयोग समिति के चुनाव को बने 10 बूथ

छपरा (सदर) : जिले के चार प्रखंडों में मत्स्यजीवी सहयोग समिति का मतदान मंगलवार को सुबह सात बजे से लेकर तीन बजे तक होगा. इसके लिए चारों प्रखंड में 10 बूथ बनाये गये है. इनमें मांझी प्रखंड में 3447 मतदाताओं के लिए पांच बूथ, दरियापुर में 792 मतदाताओं के लिए दो बूथ, लहलादपुर में 234 […]

छपरा (सदर) : जिले के चार प्रखंडों में मत्स्यजीवी सहयोग समिति का मतदान मंगलवार को सुबह सात बजे से लेकर तीन बजे तक होगा. इसके लिए चारों प्रखंड में 10 बूथ बनाये गये है. इनमें मांझी प्रखंड में 3447 मतदाताओं के लिए पांच बूथ, दरियापुर में 792 मतदाताओं के लिए दो बूथ, लहलादपुर में 234 मतदाताओं के लिए एक तथा दिघवारा में 1376 मतदाताओं के लिए दो बूथ बनाये गये है. इन सभी बूथों पर मतदान कराने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी (सहकारिता) सह डीएम हरिहर प्रसाद के निर्देश पर सभी मतदान केंद्रों पर जहां मतदान कर्मियों को भेज दिया गया है.

वहीं विधि व्यवस्था के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये है. इन चुनावों के लिए स्थानीय बीडीओ को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है जो प्रखंड परिसर में बनने वाले बूथों पर मतदान के संबंध में सभी आवश्यक व्यवस्था करेंगे. वहीं 11 जुलाई को तीन बजे के बाद एक ओर जहां मतगणना के बाद विजयी उम्मीदवारों जहां जीत का प्रमाण पत्र जहां दिया जायेगा. वहीं जिन छह प्रखंडों पानापुर, गड़खा, मकेर, रिविलगंज, सोनपुर, तरैया में दूसरे चरण में नामांकन के दौरान अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष/मंत्री तथा कार्यकारिणी के 11 सदस्य निर्विरोध घोषित किये गये है.

उन्हें जीत का प्रमाण पत्र भी संबंधित प्रखंडों में उसी दिन निर्वाची पदाधिकारी देंगे. उधर चुनाव को ले संबंधित प्रखंडों में चर्चाएं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें