सीतामढ़ी : पांच दिन पूर्व जिले में लगातार तीन दिनों तक हुई बारिश ने वैसे हीं लोगों की परेशानी बढ़ा रखी थी, इसी बीच रविवार से जारी मूसलाधार बारिश ने शहर की सूरत बिगाड़ दी है. वहीं जगह-जगह जलजमाव ने लोगों के जख्मों को कुरेद दिया है. शहर के जानकी स्थान, भवदेपुर, सोनापट्टी, लोहापट्टी, कोट बाजार, रघुनाथपुरी, जयप्रकाश नगर, उर्दू मोहल्ला, स्टेशन रोड, बाइपास, बाइपास बस पड़ाव, सरकारी बस पड़ाव, इंदिरा नगर, आयकर गली, लोहिया नगर, गुदरी बाजार, राम पदार्थ नगर व सिंह कॉलोनी समेत शहर के तमाम इलाके जल जमाव की गिरफ्त में है. सड़क पर बारिश के पानी ने स्थायी जगह बना लिया है.
लिहाजा लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है. दूसरी ओर नालों के जाम रहने के कारण कहीं नालों का गंदा व जमा पानी बारिश के पानी में मिल कर सड़क पर बह रहा है तो कहीं लोगों के घरों में घुस रहा है. लिहाजा लोग परेशान होकर रह गये है. उधर, जानकी स्थान मंदिर परिसर में भारी जल जमाव है.
जाग कर रात गुजारी कोट बाजार वार्ड 11 के लोगों ने : सीतामढ़ी. शहर के कोट बाजार वार्ड 11 की हालत खराब हो गयी है. वार्ड स्थित नासी का पानी उपट कर लोगों के घरों में प्रवेश कर रहा है. पिछले एक दशक से इस इलाके के लोग नासी के चलते बरसात के दिनों में जलजमाव की गिरफ्त में रहते है. इस बार स्थिति कुछ ज्यादा हीं विकट हो गयी है. रविवार की रात हुई बारिश के चलते इस वार्ड के अधिकांश घरों में पानी घुस गया है. इसके चलते लोगों ने पूरी रात जग कर गुजारे. स्थानीय निवासी मुकेश कुमार ने बताया की बारिश के चलते जीना दूभर हो गया है.
मॉनसून सक्रिय : चारों ओर बाढ़-सा नजारा, जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त
जल्द होगा निदान
अत्यधिक बारिश से शहर में जलजमाव उत्पन्न हो गया है. लिहाजा लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. बारिश के बाद नालों की सफाई व जल निकासी की दिशा में काम शुरू हो गया है. जल जमाव के स्थायी निदान के लिए नगर परिषद द्वारा तैयारी की जा रहीं है.
विभा देवी, सभापति, सीतामढ़ी नगर परिषद