श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों के जत्थे पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया, जिसमें 7 अमरनाथ यात्रियों के मौत की सूचना है. जबकि इस हमले में कई अमरनाथ यात्री और सुरक्षा बल के कुछ जवानों के भी घायल होने की खबर है. अमरनाथ यात्रियों पर अभीतक के इतिहास में पहली बार हमला किया गया है.
#WATCH Visuals from Anantnag attack site: 2 Amarnath yatra pilgrims killed, many injured after terrorists attacked their bus in Batingu(J&K) pic.twitter.com/DZORy6DWvE
— ANI (@ANI) July 10, 2017
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार 6 तीर्थयात्रियों की मौत हो गयी है और कुछ घायल है. जबकि प्रारंभिक खबर के अनुसार आतंकवादी हमला पुलिस गश्ती दल पर किया गया था जिसमें 3 जवानों के घायल होने की खबर थी. दमसरी ओर समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार मरने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 2 है, हमले में कई घायल हुए हैं.
#UPDATE: Police confirms death of seven Amarnath Yatra pilgrims in terror attack in Anantnag, 15 injured
— ANI (@ANI) July 10, 2017
जम्मू कश्मीर के एक अधिकारी के अनुसार मरने वालों की संख्या 7 हो गयी है, जबकि 15 अन्य लोग घायल हैं. मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है. सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को चारो ओर से घेर लिया है. पूरे इलाके में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. इस बीच श्रीनगर-जम्मू हाईवे पर यातायात को रोक दिया गया है.
PM मोदी ने कहा-भारत घृणा के नापाक मंसूबों के सामने झुकनेवाला नहीं है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमरनाथ श्रद्धालुओं पर आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि भारत ऐसे कायरतापूर्ण हमलों और घृणा के नापाक मंसूबों के आगे झुकनेवाला नहीं है. उन्होंने कहा कि उन्होंने राज्य के राज्यपाल एनएन वोहरा और मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से बात की और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. मोदी ने ट्वीट किया, ‘जम्मू कश्मीर में शांतिपूर्ण अमरनाथ यात्रियों पर घातक हमले पर दर्द बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं. हमले की सभी लोगों को कड़ी से कड़ी निंदा करनी चाहिए.’ उन्होंने कहा, ‘मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने जम्मू कश्मीर में हमले में अपने प्रियजन को खो दिया. मेरी प्रार्थनाएं घायलों के साथ हैं.’ एक अन्य ट्वीट में मोदी ने कहा, ‘भारत ऐसे कायरतापूर्ण हमलों और घृणा के नाकाम मंसूबों के आगे नहीं झुकेगा.’
Pained beyond words on dastardly attack on peaceful Amarnath Yatris in J&K.The attack deserves strongest condemnation from everyone: PM Modi
— ANI (@ANI) July 10, 2017
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री से हालात की ली जानकारी
आतंकवादी हमले के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने हालात का जायजा लिया. राजनाथ ने मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से टेलीफोन पर बातचीत की. एनडी टीवी के अनुसार जिस बस पर हमला हुआ, वह गुजरात की है. सूत्रों के अनुसार बस चालक ने नियमों की अनदेखी की है. बस सोनमर्ग से आ रही थी. श्रद्धालु अमरनाथ गुफा के दर्शन करके वापस लौट रहे थे.
#Anantnag attack: HM Rajnath Singh has spoken with J&K CM & Guv, assured fullest assistance to help the injured.He also spoke with DG Police pic.twitter.com/iXvDmt8GDY
— ANI (@ANI) July 10, 2017
पुलिस ने दावा किया कि बस चालक ने तीर्थयात्रा के नियमों का उल्लंघन किया क्योंकि रात सात बजे के बाद किसी यात्रा वाहन को राजमार्ग पर चलने की अनुमति नहीं होती है. मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती श्रीनगर से निकल चुकी है. मुफ्ती घटनास्थल पर जा रही हैं. वे वहां स्थिति का जायजा लेंगी.