बेतिया में ट्रक जलाने का मामला
Advertisement
लौरिया विधायक सहित 38 पर प्राथमिकी दर्ज
बेतिया में ट्रक जलाने का मामला बेतिया : पूर्वी चंपारण जिले के सटहां में ट्रक की ठोकर से बाइकचालक की मौत के बाद बेतिया में ट्रक जलाने के मामले में लौरिया विधायक विनय बिहारी सहित 38 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी मुफस्सिल थाने में पदस्थापित जमादार रामकुमार राम ने दर्ज […]
बेतिया : पूर्वी चंपारण जिले के सटहां में ट्रक की ठोकर से बाइकचालक की मौत के बाद बेतिया में ट्रक जलाने के मामले में लौरिया विधायक विनय बिहारी सहित 38 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी मुफस्सिल थाने में पदस्थापित जमादार रामकुमार राम ने दर्ज करायी है. प्राथमिकी में बताया गया है कि शनिवार की सुबह 7.30 बजे सूचना के आधार पर वह बेतिया-अरेराज मुख्य मार्ग चेकपोस्ट के पास पहुंचे थे. जानकारी मिली थी कि पूर्वी चंपारण के सटहा में ट्रक ने बाइक सवार योगापट्टी के भवानीपुर निवासी प्रभु साह के पुत्र निशांत राजा को कुचल दिया है. उसका पीछा करते हुए
लौरिया विधायक सहित…
पहाड़पुर से 5-7 बाइक सवार पहुंचे थे. वहीं बेतिया संतघाट व पुरानी गुदरी से भी 29 लोग पहुंचे हुए थे. ट्रक संख्या-बीआर-21 जी-2508 को रोका था. पुलिस के समझाने-बुझाने पर आक्रोशित लोग मान गये. जब ट्रक को ले जाने के लिए चालक को जमादार ने खोजा, तो वह नहीं मिला. ट्रक की स्टेयरिंग भी लॉक थी. उसके बाद मिस्त्री को बुलाया गया. स्टेयरिंग का लॉक तोड़ कर पुलिस गाड़ी को थाने ले जानेवाली थी, तभी लौरिया विधायक विनय बिहारी पहुंचे. गाड़ी थाना ले जाने से रोक दिया. उसके बाद लोग आक्रोशित हो गये. गाड़ी में तोड़फोड़ करने लगे. बाद में आग लगा दी. उसके बाद विधायक घटनास्थल से हट गये. इसी बीच पुलिस ने बैरिया थानेे के राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया. इसको लेकर जमादार के बयान पर पहाड़पुर के नौ, संतघाट के 10 व पुरानी गुदरी के 19 लोगों के खिलाफ तोड़फोड़, आगजनी व भीड़ को उकसाने की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
कार्रवाई- मुफस्सिल थाने में पदस्थापित जमादार ने के बयान पर दर्ज की गयी है प्राथमिकी
विधायक विनय बिहारी पर लोगों को उकसाने व ट्रक जलाने के लिए प्रेरित करने का आरोप
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement