गुरु पूर्णिमा. सिमरिया में प्रशासनिक कुव्यवस्था के बीच श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान
Advertisement
लाखों श्रद्धालुओं ने लगायी आस्था की डुबकी
गुरु पूर्णिमा. सिमरिया में प्रशासनिक कुव्यवस्था के बीच श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान बरौनी (नगर) : गुरु पूर्णिमा के मौके पर सिमरिया घाट पर स्नान के लिए आये हजारों श्रद्धालुओं की आस्था प्रशासन की कुव्यवस्था पर भारी पड़ी. गंदगी और बदइंतजामी के बीच अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं ने गंगा मैया की जयकारे के बीच […]
बरौनी (नगर) : गुरु पूर्णिमा के मौके पर सिमरिया घाट पर स्नान के लिए आये हजारों श्रद्धालुओं की आस्था प्रशासन की कुव्यवस्था पर भारी पड़ी. गंदगी और बदइंतजामी के बीच अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं ने गंगा मैया की जयकारे के बीच श्रद्धा और आस्था की डुबकी लगायी. यह क्रम दोपहर बाद तक लगातार चलता रहा. श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद सिमरिया घाट स्थित विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर बेगूसराय के अलावा दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी, सहरसा,लखीसराय,शेखपुरा सहित अन्य जिले से आये लोगों ने सिमरिया घाट में स्नान किया. वहीं इस अवसर पर लोगों ने धार्मिक कार्य संपन्न कराया और भगतों ने अपने करतब भी दिखाये.
सिमरिया गंगा घाट पर अतिक्रमण : सिमरिया घाट में स्थानीय दुकानदारों द्वारा जिला प्रशासन के निर्देशों की खुलेआम धज्जियां उड़ायी जा रही है. प्रशासन की लापरवाही व अनदेखी से घाट पर चहुंओर अतिक्रमण का नजारा स्पष्ट दिखता रहा. जहां एक ओर सीढ़ी पर दान मांगनेवालों ने कब्जा कर रखा था, वहीं दूसरी ओर स्थानीय दुकानदार बेंच,चौकी बिछाकर रास्ते को संकीर्ण बना दिया. इतना ही नहीं गंगा घाट के ठीक किनारे बजाप्ते चौकी बिछाकर स्नानार्थियों की राह में परेशानी पैदा कर रहे थे.
प्रशासन ने औपचारिकता निभायी : धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण और एक महीना तक चलने वाला सावन के अवसर पर भी जिला प्रशासन ने सिमरिया घाट में मात्र बैरिकेडिंग कर औपचारिकता का निर्वहन कर अपने दायित्व का इतिश्री समझ लिया. मधुबनी के गंगाधर झा,रामरित देवी,समस्तीपुर के रामबालक प्रसाद और रामप्रकाश महतो ने बताया कि सिमरिया में काफी बदइंतजामी देखने को मिल रही है. हजारों की संख्या में आये लोगों के लिए सुरक्षा की कोई खास व्यवस्था तक नहीं की गयी.
गुरु पूजन के लिए उमड़ी भीड़ : सर्वमंगला के सिद्धाश्रम में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर स्वामी चिदात्मन जी महाराज से मिलने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस अवसर पर लोगों के जीवन की मंगल कामना करते हुए उन्होंने कहा कि सच्चा गुरु ही गोविंद से साक्षात्कार कराने का सामर्थ्य रखता है. हमें दिशा देकर जीवन का सारा भार स्वयं ग्रहण कर हमारे संरक्षक बन जाते हैं.
घाट तक पहुंचे वाहन
जिला प्रशासन के द्वारा वाहन के पड़ाव की अलग व्यवस्था नहीं होने से सभी वाहन धड़ल्ले से घाट तक जाते रहे. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी हुई. घाट पर जहां-तहां खड़े वाहनों के कारण जाम लगता रहा. ज्ञात हो कि पिछले साल जिला प्रशासन द्वारा श्रावण माह में सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद करा दिया गया था.
गुरु पूर्णिमा पर की पूजा
खोदावंदपुर . गुरु पूर्णिमा के अवसर पर लोगों ने स्थानीय बूढ़ी गंडक नदी में पवित्र स्नान कर श्रद्धापूर्वक अपने गुरु जनों की पूजा-अर्चना की. गुरु पूर्णिमा को लेकर प्रखंड के बरियारपुर पश्चिमी, बाड़ा, सागी, मेघौल,बेगमपुर सहित अन्य घाटों पर श्रद्धालुओं का भारी भीड़ देखी गयी.
श्रद्धालुओं द्वारा अपने गुरु को दक्षिणा एवं अंगवस्त्र अर्पित कर सम्मानित किया गया. गुरुजनों ने भी अपने शिष्यों को आशीर्वाद प्रदान किया है.
घाट की हुई सफाई
आकाश गंगा के साइकिल यात्रा टीम के सदस्यों ने पूर्णिमा के अवसर पर सिमरिया गंगा तट के स्नान घाट पर सफाई अभियान चलाया. संयोजक कुंदन कुमार के नेतृत्व में लगभग पचास की संख्या में पहुंचे साइकिल यात्रियों ने घाट पर पसरे कूड़ा-कचरा,कपड़े, दातुन,प्लास्टिक उठाकर सफाई की.
सफाई कार्य में लगे युवाओं को जहां लोगों ने प्रोत्साहित किया वहीं प्रशासन की उदासीनता पर नाराजगी प्रकट की.
गंगा स्नान को उमड़ी भीड़
तेघड़ा. बुध पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. मधुरापुर आधारपुर,ओझाटोल गंगा घाट पर हजारों लोगों ने गंगा में आस्था कीडुबकी लगायी और हर हर महादेव और गंगा मैया की जयकारे लगाये.
दोपहर तक स्नानार्थियों का तांता लगा रहा. इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थीं. भीड़ के कारण बाजार में भी चहल-पहल देखी गयी. वहीं दुकानों पर खरीदारी को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement