13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भक्तों ने बाबा सिद्धेश्वर पर किया जलाभिषेक

आस्था.पातालगंगा में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्रावणी मेले का हुआ उद्घाटन अंतरराष्ट्रीय पर्यटन पर दिखेगा बराबर पहाड़ : सूबेदार दास जहानाबाद (नगर) : जिले के ऐतिहासिक पर्यटक स्थल सह बाबा सिद्धेश्वर नाथ की नगरी बराबर में बोल बम का जयकारा गूंजने लगा. गुरु पूर्णिमा के दिन बड़ी संख्या में शिव भक्त उमड़े, जिन्होंने बाबा सिद्धेश्वर […]

आस्था.पातालगंगा में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्रावणी मेले का हुआ उद्घाटन

अंतरराष्ट्रीय पर्यटन पर दिखेगा बराबर पहाड़ : सूबेदार दास
जहानाबाद (नगर) : जिले के ऐतिहासिक पर्यटक स्थल सह बाबा सिद्धेश्वर नाथ की नगरी बराबर में बोल बम का जयकारा गूंजने लगा. गुरु पूर्णिमा के दिन बड़ी संख्या में शिव भक्त उमड़े, जिन्होंने बाबा सिद्धेश्वर नाथ पर जलाभिषेक किया. वहीं बराबर पहाड़ी की तलहटी में स्थित पातालगंगा में पूरे एक माह तक चलने वाले श्रावणी मेले का उद्घाटन हुआ. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच नारियल तोड़कर मखदुमपुर विधायक सूबेदार दास ने मेले की शुरुआत की. वहीं जिला प्रशासन ने रिबन काट कर मेले की विधिवत शुरुआत की. इधर, अहले सुबह से ही शिव भक्त वाणावर पहुंचने लगे थे.
भक्तों द्वारा पातालगंगा तथा गायघाट में स्नान के उपरांत बाबा सिद्धेश्वर नाथ पर जलाभिषेक करने के लिए पहाड़ी की चढ़ाई आरंभ की गयी. इस दौरान बोल बम के जयकारे से पूरा पहाड़ी इलाका गूंजता रहा. वहीं जिला प्रशासन द्वारा भक्तों की सुविधा को देखते हुए व्यापक इंतजाम किये गये हैं. पूरे पहाड़ी इलाके की साफ-सफाई के साथ रोशनी का प्रबंध किया गया है. शिव भक्तों की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम कराया गया है. वहीं मेडिकल कैंप ,पेयजल, शौचालय आदि की भी व्यवस्था करायी गयी है. मेला क्षेत्र तथा बाबा सिद्धेश्वर नाथ के दरबार में दंडाधिकारी के साथ पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है ताकि बिना किसी परेशानी के शिव भक्त जलाभिषेक कर सकें.
सुल्तानगंज के लिए खुलने लगे वाहन : श्रावणी मेले में देवघर जाने वाले शिव भक्तों के लिए जिला मुख्यालय से वाहन खुलने लगे हैं. रविवार की संध्या पांच बजे से सुल्तानगंज के लिए वाहन खुलना आरंभ हो गया है. रविवार से शहर की सड़कों पर कॉवर लिए शिव भक्त भी नजर आने लगे हैं. कई शिव भक्त तो ट्रेन द्वारा सफर करते देखे जा रहे हैं. वहीं बड़ी संख्या में शिव भक्त शहर से खुलने वाली बसों से सुल्तानगंज की यात्रा करते देखे जा रहे हैं. जिला मुख्यालय के फिदा हुसैन मोड़ तथा पंजाब नेशनल बैंक के समीप से कई बसें सुल्तानगंज के लिए खुलीं. शहर में कांवर लिए शिव भक्तों के आवागमन से माहौल शिवमय होने लगा है.
रोपवे का निर्माण जल्द होगा : मखदुमपुर-बराबर पहाड़ को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन से जोड़ा जायेगा. इन वादियों को बोधगया और राजगीर से जोड़ा जायेगा ताकि विदेशी पर्यटक यहां आसानी से आकर घूम सकें. विधायक सूबेदार दास ने जिला प्रशासन द्वारा आयोजित श्रावणी मेला बराबर के उद्घाटन के बाद उपस्थित जन समूह में कहा कि बराबर पहाड़ पहले वाला नहीं है. यहां तेजी से विकास हुआ है. आसपास के ग्रामीणों को रोजगार के अवसर मिला है. डीएम मनोज कुमार सिंह ने कहा कि रोपवे निर्माण जल्द ही शुरू कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि इसे पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित किया जायेगा. बराबर को बोधगया और राजगीर से जोड़ा जायेगा. उन्होंने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की कि वे कतारबद्ध होकर जलाभिषेक करें. जिला बोर्ड अध्यक्ष आभा रानी ने कहा कि सावन पावन महीना होता है. हमारी संस्कृति में सावन माह की अलग विशेषता है. वहीं एसपी आदित्य कुमार ने कहा कि लोग निर्भीक होकर मेले में आयें. कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीओ डाॅ नवल किशोर चौधरी ने व मंच संचालन बीडीओ राजेश कुमार दिनकर ने किया. मौके पर डीडीसी राम स्वरूप प्रसाद, जिला बोर्ड के उपाध्यक्ष राम बाबू पासवान, जिला पार्षद धर्मेंद्र पासवान, प्रखंड प्रमुख रिंकू देवी, एसडीपीओ प्रशांत भूषण श्रीवास्तव , नगर पंचायत के उपाध्यक्ष रितेश कुमार, राज वर्मा समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें