बेलवा : बेलवा पंचायत के चिलमारी गांव में गला रेत कर एक महिला की नृशंस हत्या कर दी. घटना रविवार रात की है. सुबह स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद बेलवा पंचायत के सरपंच सह सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष मो पजीरूद्दीन ने सदर पुलिस को सूचित किया. मृतक महिला की पहचान साजेनुर खातुन(52)पति मो कासीम चिलमारी गांव के रूप में हुई. मौके पर एसडीपीओ कामिनी बाला, थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार राय पुलिस बल के साथ पहुंच कर मृतक महिला के
परिजन से आवश्यक पूछताछ की. शव को पोस्टमार्डम के लिये सदर अस्पताल भेजा गया. मिली जानकारी अनुसार मृतिका सजेनुर खातुन का शव गांव से सटे रमजान नदी किनारे मिला. महिला के शरीर पर कई जगह पर धारदार हथियार से काटने के निशान मिले है. नदी घर से करीब डेढ़ सौ फिट की दूरी पर स्थित है.स्थानीय लोगों ने कहा की महिला नौ बच्चे की मां थी. स्थानीय लोगों ने कयास लगाते हुए कहा की महिला सजेनुर की हत्या घर के नजदीक होना कई सवाल खड़े करता है. हत्यारा आस पास के क्षेत्र की होने की आशंका जतायी जा रही. लोगों ने पुलिस से हत्यारे की जल्द गिरफ्तारी की मांग की.