लखीसराय : कवैया पुलिस द्वारा शनिवार की रात कवैया मोहल्ले में गश्ती के दौरान पुलिस ने 200 एमएल की 85 पाउच देसी मसालेदार शराब के साथ एक शराब विक्रेता को गिरफ्तार किया है़ इस संबंध में कवैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि थाना के अवर निरीक्षक पप्पन कुमार, सहायक अवर निरीक्षक हरिहर मिश्रा एवं पुलिस व सैप जवान गश्ती के क्रम में एक व्यक्ति को पुलिस को देख भागते हुए पकड़ा. जिसके पास से बोरी में बंद देशीसी मसालेदार शराब बरामद किया गया़
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति जयनगर कवैया निवासी स्व भागवत यादव का पुत्र कपिलदेव यादव उर्फ कापो है. पूछताछ के दौरान कापो ने बताया कि टाउन थाना क्षेत्र के वृंदावन ग्राम निवासी प्रकाश यादव उर्फ चुहा यादव के पास से वह शराब लाकर बेचता है़ पुलिस गिरफ्तार कापो यादव के अतिरिक्त प्रकाश यादव के विरुद्ध मामला दर्ज कर गिरफ्तार शराब विक्रेता को जेल भेज दिया.