15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोक अदालत में सैकड़ों मामले का हुआ निबटारा

मधेपुरा : व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को लोक अदालत का आयोजन किया गया. इस लोक अदालत के लिये बेंच का गठन किया गया था. 10 बजे सुबह लोक अदालत की कार्रवाई आरंभ की गयी. लोक अदालत में मेले जैसा माहौल था. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष मजहर इमाम, उपाध्यक्ष मो सोहैल इस बारे […]

मधेपुरा : व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को लोक अदालत का आयोजन किया गया. इस लोक अदालत के लिये बेंच का गठन किया गया था. 10 बजे सुबह लोक अदालत की कार्रवाई आरंभ की गयी. लोक अदालत में मेले जैसा माहौल था. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष मजहर इमाम, उपाध्यक्ष मो सोहैल इस बारे में लोक अदालत में बैंक के वसूली से संबंधित सभी बैंक के 7671 मामले चिह्नित किये गये. जिसमें 366 मामले निष्पादित हुए और 2,21,51,9520 रुपये की सुलह राशि हुई लेबर संबंधित आठ मामले चिह्नित किये गये

और सभी का निपटारा किया गया. बिजली से संबंधित 690 मामले चिह्नित हुए और 660 मामलों का निष्पाद हुआ तथा 5,30,000 रुपये की सेटलमेंट राशि हुई. वाद पूर्व के 235, सलहनीय अपराधिक, दीवानी एवं वैवाहिक मामले चिह्नित किये गये और 235 का निष्पादन हुआ. वाद पूर्व के भू अधिग्रहण के आठ मामलों में आठ, सर्टिफिकेट केस के 93 में 93, राजस्व में 1972 में 1972 मामलों का निबटारा हुआ. केस होने के बाद के अपराधिक सुलहनीय 116 मामलों को चिह्नित किया गया.

जिसमें 72 मामलों का निष्पादन हुआ. जिसमें 1,09,860 स्टेलमेंट राशि आयी. मोटर दुर्घटना से संबंधित 66 मामले चिह्नित किये गये. जिसमें एक मामला का निपटारा हुआ. जिसमें 7,50,000 रुपये के राशि की वसूली हुई. वैवाहिक वाद से संबंधित 15 मामले चिह्नित किये गये. जिसमें एक मामले का निपटारा हुआ. अन्य दीवानी, किराये के 53 मामले चिह्नित किये गये. जिसमें नौ मामले निपटाये गये. इस लोक अदालत में विवाद के बाद 252 मामले चिह्नित किये गये. जिसमें 84 मामले निपटाये गये और 8,59,860 रुपये सेटलमेंट की राशि हुई.

उदाकिशुनगंज/ग्वालपाड़ा प्रतिनिधि के अनुसार राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नयी दिल्ली के निर्देश पर बिहार राज्य विधिक प्राधिकार के तत्वावधान में विधिक प्राधिकारों के द्वारा शनिवार को एसडीजे एम अशोक कुमार प्रथम की अध्यक्षता में व्यवहार न्यायलय में तीन बेंच में आयोजित की गयी. प्रथम बेंच में एसडीजेएम अशोक कुमार, अधिवक्ता आलोक कुमार, सोनी कुमारी, पेशकार अरूण शर्मा, दयानंद सिंह, आदेशपाल सुबोध कुमार के द्वारा नौ क्रिमिनल केश एवं दूसरे बेंच में मुंसफ शिवकुमार अधिवक्ता रंजीता गुप्ता, सुनील कुमार, पेशकार मनीष कुमार, सुभाष भारती आदेशपाल प्रेमचंद दास के बेंच में दाखिल खारिज से 956, एलआरडीसी कोर्ट से एक एवं बिजली से संबंधित चार मामलों से तीस हजार की राजस्व वसूली की गयी.
वही तीसरे बेंच में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अभिमन्यु कुमार ,अधिवक्ता मोहनकांत ठाकुर, ओम प्रकाश गुप्ता, पेशकार धीरज सिंह, राजीव रंजन, आदेश पाल मुकेश पटवे के सहयोग से एक क्रिमिनल मामला सुलझाया गया. लोक अदालत के आयोजन मे नाजिर संतोष ठाकुर कर भूमिका सराहनीय रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें