मधेपुरा : व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को लोक अदालत का आयोजन किया गया. इस लोक अदालत के लिये बेंच का गठन किया गया था. 10 बजे सुबह लोक अदालत की कार्रवाई आरंभ की गयी. लोक अदालत में मेले जैसा माहौल था. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष मजहर इमाम, उपाध्यक्ष मो सोहैल इस बारे में लोक अदालत में बैंक के वसूली से संबंधित सभी बैंक के 7671 मामले चिह्नित किये गये. जिसमें 366 मामले निष्पादित हुए और 2,21,51,9520 रुपये की सुलह राशि हुई लेबर संबंधित आठ मामले चिह्नित किये गये
और सभी का निपटारा किया गया. बिजली से संबंधित 690 मामले चिह्नित हुए और 660 मामलों का निष्पाद हुआ तथा 5,30,000 रुपये की सेटलमेंट राशि हुई. वाद पूर्व के 235, सलहनीय अपराधिक, दीवानी एवं वैवाहिक मामले चिह्नित किये गये और 235 का निष्पादन हुआ. वाद पूर्व के भू अधिग्रहण के आठ मामलों में आठ, सर्टिफिकेट केस के 93 में 93, राजस्व में 1972 में 1972 मामलों का निबटारा हुआ. केस होने के बाद के अपराधिक सुलहनीय 116 मामलों को चिह्नित किया गया.
जिसमें 72 मामलों का निष्पादन हुआ. जिसमें 1,09,860 स्टेलमेंट राशि आयी. मोटर दुर्घटना से संबंधित 66 मामले चिह्नित किये गये. जिसमें एक मामला का निपटारा हुआ. जिसमें 7,50,000 रुपये के राशि की वसूली हुई. वैवाहिक वाद से संबंधित 15 मामले चिह्नित किये गये. जिसमें एक मामले का निपटारा हुआ. अन्य दीवानी, किराये के 53 मामले चिह्नित किये गये. जिसमें नौ मामले निपटाये गये. इस लोक अदालत में विवाद के बाद 252 मामले चिह्नित किये गये. जिसमें 84 मामले निपटाये गये और 8,59,860 रुपये सेटलमेंट की राशि हुई.