19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केशनगर में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

साइकिल रिपेयरिंग दुकान में बनता था मौत का सामान रानीनगर पुलिस ने केशनगर गांव में गुप्त सूचना पर मारा छापा दुकान से तीन पाइप गन, एक पिस्तौल, दो अर्द्धनिर्मित पाइप गन, कुछ गोली तथा शस्त्र बनाने का सामान भी बरामद पुलिस ने चारों आरोपितों को अदालत में पेशी के बाद चार दिन के रिमांड पर […]

साइकिल रिपेयरिंग दुकान में बनता था मौत का सामान

रानीनगर पुलिस ने केशनगर गांव में गुप्त सूचना पर मारा छापा
दुकान से तीन पाइप गन, एक पिस्तौल, दो अर्द्धनिर्मित पाइप गन, कुछ गोली तथा शस्त्र बनाने का सामान भी बरामद
पुलिस ने चारों आरोपितों को अदालत में पेशी के बाद चार दिन के रिमांड पर लिया है
फरक्का : मुर्शिदाबाद जिला के रानीनगर थाना पुलिस ने साइकिल रिपेयरिंग की दुकान में चल रहे एक मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. मामले को लेकर पुलिस ने रानीनगर थाना क्षेत्र के केशनगर गांव के एक साइकिल रिपेयरिंग की दुकान में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस को उक्त दुकान से तीन पाइप गन, एक पिस्तौल, दो अर्द्धनिर्मित पाइप गन, कुछ गोली तथा शस्त्र बनाने का सामान भी बरामद किया है.
पुलिस ने मौके से ही इस्लामपुर थाना क्षेत्र के केशवपुर निवासी मुख्तार शेख, मुर्शिदाबाद के हसनपुर निवासी मोर सलीम शेख, जलंगी थाना क्षेत्र के भादुरिया निवासी सलीम विश्वास व गुलाम कबरिया उर्फ सेंटू को भी गिरफ्तार किया है. एसपी मुकेश कुमार ने बताया कि कुछ दिनों से यह इन चारों लोगों के बारे में शिकायत मिल रही थी. पुलिस चारों को रंगे हाथ पकड़ने के फिराक में थी. एसपी श्री कुमार ने बताया कि सेंटु को पूर्व में भी इसी मामले में एक बार पकड़ा गया था. पुलिस ने चारों को अदालत में पेशी के बाद चार दिन के रिमांड पर लिया है. पुलिस चारों से पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें