पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव व उनके परिवार के खिलाफ सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग की ओर से कीजारही कार्रवाई के बाद बिहार में उपजे सियासी हलचलपर विशेष चर्चा को लेकर भाजपा विधानमंडल के सदस्य और सांसदों की बैठक पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में आज सुबह से जारी है. तीसरे दिन भी आज रविवार कोआयोजित भाजपा की बैठक में प्रदेश में जारी राजनीतिक हलचल को लेकर विशेष रणनीति पर चर्चा किये जाने और आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श किये जाने की संभावना है.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय की अध्यक्षता में विधानमंडल दल के सभी सदस्यों के साथ बिहार से आने वाले भाजपा के सांसदों की बैठक की जा रही है. इस बैठक को भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल भी संबोधित करेंगे. बिहार के मौजूदा राजनीतिक हालात को देखते हुएपार्टी की ओर से आयोजित इस बैठक के कई मायने निकाले जा रहे है. हालांकिभाजपा की तरफ से इसे संगठनात्मकबैठक कहा जा रहा है.
वहीं, सूत्रोंकीमानेतो शनिवार को कोर कमिटी की बैठक में मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा की गयी और आज की बैठक में भाजपा के सभी सांसद और विधायकों को किसी भी राजनीतिक परिस्थिति में तैयार रहने को कहा जा सकता है. माना जा रहा है किभाजपा अपने विधायकों और सासंदों को मध्यावधि चुनाव के लिये तैयार रहने का निर्देश दे सकती है. गौर हो कि शुक्रवार को लालू परिवार से जुड़े बारह ठिकानों पर सीबीआइ की छापामारी और दूसरे दिन बेटी व सांसद मीसा भारती के आवास पर इडी की कार्रवाई के बाद एक ओर कांग्रेस जहां राजद के साथ खड़ी दिख रही है वहीं जदयू ने इस पूरे मामले पर अपनी चुप्पी साधी है.
ये भी पढ़ें… भाजपा कहीं बिखेर न दे लालू का वोट बैंक, आरजेडी के सामने ये हैं चुनौतियां