13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CM नीतीश ने इको टूरिज्म घोड़ा कटोरा का किया भ्रमण, कार्य में तेजी लाने का दिया निर्देश

राजगीर. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजगीर के निजी दौरे के तीसरे दिन इको टूरिज्म घोड़ा कटोरा का भ्रमण किया. राजगीर अतिथिग्रह से सीएम का काफिला रोपवे के पास शनिवार की सुबह करीब 11 बजे पहुंचा. वहां से बैटरी चालित वाहन पर सवार होकर वे घोड़ा कटोरा के लिए रवाना हुए. मार्ग में दोनों तरफ फैले […]

राजगीर. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजगीर के निजी दौरे के तीसरे दिन इको टूरिज्म घोड़ा कटोरा का भ्रमण किया. राजगीर अतिथिग्रह से सीएम का काफिला रोपवे के पास शनिवार की सुबह करीब 11 बजे पहुंचा. वहां से बैटरी चालित वाहन पर सवार होकर वे घोड़ा कटोरा के लिए रवाना हुए. मार्ग में दोनों तरफ फैले पहाड़ी वन क्षेत्र की नैसर्गिक सुंदरता का अवलोकन करते हुए सीएम घोड़ा कटोरा पहुंचे. उनके साथ सांसद आरसीपी सिंह, ग्रामीण कार्य मंत्री श्रवण कुमार, नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार, राजगीर विधायक रवि ज्योति कुमार के अलावा डीएम डॉ त्याग राजन एसएम, एसपी कुमार आशीष, एसडीओ लाल ज्योति नाथ साहदेव, डीएसपी संजय कुमार व बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मी मौजूद थे.
घोड़ा कटोरा पहुंच कर तीन किलोमीटर क्षेत्र में फैले इस पर्यटन स्थल को कुछ देर तक निहारते रहे. इसके बाद घोड़ा कटोरा झील के बीचोबीच में लगाये जाने वाले भगवान बुद्ध की प्रतिमा के संबंध में पर्यटन विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली. पर्यटन विभाग द्वारा घोड़ा कटोरा झील में पर्यटकों के आकर्षण के लिए भगवान बुद्ध की विशालकाय प्रतिमा लगायी जा रही है. नौ करोड़ की लागत से बनने वाली भगवान बुद्ध की प्रतिमा की ऊंचाई 50 फुट होगी.

भगवान बुद्ध कमल पुष्प पर ध्यान की मुद्रा में विराजमान होंगे. प्रतिमा का निर्माण कार्य जोरों से चल रहा है. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर स्थित चुनारगढ़ के सैंड स्टोन पर बेहद बारीकी नक्काशी कर भगवान बुद्ध की प्रतिमा को आकार दिया जा रहा है. सीएम ने कार्य में तेजी लाने का निर्देश पर्यटन विभाग के अधिकारियों को दिया. सीएम ने कार्य में तेजी लाने का निर्देश पर्यटन विभाग के अधिकारियों को दिया. सीएम ने स्वास्थ्य लाभ के लिए फुरसत के झणों में बांस में निर्मित कॉटेज में घंटों समय बिताया. घोड़ा कटोरा की प्राकृतिक वादियों के स्वच्छ वातावरण व शुद्ध हवा में अल्पाहार का जायका लिया. घोड़ा कटोरा में करीब डेढ़ घंटे गुजारने के बाद सीएम बैटरी चालित वाहन पर बैठ कर वापस रोपवे पहुंचे, जहां से वे अपने काफिले के साथ राजगीर अतिथिगृह पहुंचे.

घोड़ा कटोरा भ्रमण के क्रम में पार्टी के जिलाध्यक्ष से लेकर प्रदेश स्तर के नेताओं को साथ जाने की अनुमति नहीं दी गयी. कार्यकर्ता रोपवे परिसर में ही होटलों में बैठक कर चाय की चुस्की लेते रहे और सीएम के वापस लौटने का इंतजार करते रहे. राजगीर अतिथिगृह के मुख्य प्रवेश द्वार पर मीडिया कर्मियों का जमावड़ा लगा था. मीडिया कर्मियों को सीएम से दूर रखा गया, यहां तक कि फोटो लेने की इजाजत तक नहीं थी.
सीबीआइ के छापे के बाद मुख्यमंत्री का मंतव्य जानने के लिए दिल्ली,पटना व जिले के मीडियाकर्मी सर्किट हाउस के बाहर उनका इंतजार करते रहे, मगर सीएम उनसे मिलने से परहेज करते रहे. सर्किट हाउस सूत्रों के अनुसार यह संभावना व्यक्त की जा रही है कि मुख्यमंत्री सोमवार को पटना के लिए प्रस्थान करेंगे. इस अवसर पर पर्यटन विभाग के सचिव पंकज कुमार, मुख्य अभियंता ओमप्रकाश अंबर, कनीय अभियंता अजय कुमार, सहायक अभियंता कमलेश कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें