सिविल ब्रांच के 2014-18 सत्र का यह छात्र मूलत: धनबाद का रहने वाला है तथा टाटीसिलवे चौक पर किराये के मकान में रह कर वह पढ़ाई कर रहा है. संस्थान सूत्रों के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग का लगता है.
लड़की भी सीआइटी में ही पढ़ती है. साजिद गत कुछ दिनों से गुमसुम रहता था. संस्थान के लोगों ने उससे इसका कारण पूछा, तो उसने घरेलू या निजी मामला कह कर ज्यादा कुछ नहीं बताया था. इधर, घटना की सूचना मिलने पर साजिद के अभिभावक भी शाम को रांची पहुंचे.