10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनवितरण में अनियमितता का मामला

सारठ बाजार : गरीबों को मिलने वाले अनाज की काला बाजारी रोकने के लिए सरकार ने पीडीएस दुकानों में इपॉश मशीन उपलब्ध करायी है. इसके बाद भी जरूरतमंदों के बीच निर्धारित मात्रा से कम अनाज दिया जा रहा है. आये दिन ऐसे मामले सामने आते जा रहे हैं. मंझलाडीह पंचायत के माथाटांड़ गांव के आदिवासी […]

सारठ बाजार : गरीबों को मिलने वाले अनाज की काला बाजारी रोकने के लिए सरकार ने पीडीएस दुकानों में इपॉश मशीन उपलब्ध करायी है. इसके बाद भी जरूरतमंदों के बीच निर्धारित मात्रा से कम अनाज दिया जा रहा है. आये दिन ऐसे मामले सामने आते जा रहे हैं. मंझलाडीह पंचायत के माथाटांड़ गांव के आदिवासी लाभुकों ने एसएचजी समूह पर प्रति युनिट पांच सौ ग्राम कम अनाज देने का आरोप लगाया. ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि समूह के अध्यक्ष के पति पीडीएस दुकान संचालित करते हैं व हमेशा नशे में रहते हुए अनाज वितरण करते हैं. कम अनाज देने पर विरोध के फलस्वरूप धमकी भी देते हैं.

लाभुकों ने इसकी शिकायत जिप सदस्य पिंकी कुमारी से की. जिप सदस्य ने भी दुकान पहुंच कर सही तरीके से अनाज वितरण का निर्देश दिया. लेकिन लाभुकों पर कोई असर नहीं हुआ. ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त लिखित शिकायत जिप अध्यक्ष, जिला योजना समिति, एमओ, डीएसओ, उपायुक्त आदि को भी दी. इनके द्वारा कार्रवाई की अनुशंसा के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी. लाभुक बिनोद मुर्मू, जितन मरांडी, संतोषी हांसदा, भवानी किस्कू, पेडका मुर्मू, बाहामुणी सोरेन, गोपी मुर्मू, मनोदी मंझियाइन, रोहित मुर्मू आदि ने कार्रवाई नहीं किये जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी.

कहते हैं एमओ
मामला मेरे संज्ञान में नहीं आया है. फिर भी मामले की जांच की जायेगी. लाभुकों की शिकायत सही पाये जाने पर समूह के खिलाफ कार्रवाई होगी.
राजीव रंजन, एमओ
ग्रामीणों का निर्धारित मात्रा से कम अनाज देने का आरोप
ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त दिये थे आवेदन
कार्रवाई नहीं होने पर आक्रोश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें