9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोखरा मोहल्ला में एक घर से लाख रुपये के जेवरात की चोरी

हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के पोखरा मोहल्ले में अज्ञात चोरों ने बीते शुक्रवार की देर रात एक घर से एक लाख के जेवरातों की चोरी कर ली. सुबह घरवालों की सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने घटना की जानकारी पीड़ित परिवार के सदस्यों से ली. इस संबंध में उक्त मोहल्ला निवासी मो.सुल्तान […]

हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के पोखरा मोहल्ले में अज्ञात चोरों ने बीते शुक्रवार की देर रात एक घर से एक लाख के जेवरातों की चोरी कर ली. सुबह घरवालों की सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने घटना की जानकारी पीड़ित परिवार के सदस्यों से ली. इस संबंध में उक्त मोहल्ला निवासी मो.सुल्तान ने नगर थाने में शनिवार को चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि शुक्रवार की रात मो.सुल्तान,उनके पुत्र मो.फरियाद एवं उनकी पत्नी सभी अपने निजी मकान में सोएये हुए थे.देर रात दूसरे फ्लोर पर चढ़कर चोरों ने एक कमरे में अलमारी में रखे करीब एक लाख के जेवरात चुरा लिए. जेवरातों के चोरी हो जाने की जानकारी घरवालों को सुबह में मिली, घर से जेवरातों की चोरी हो जाने की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी गयी. पुलिस उक्त मोहल्ले में पहुंची और घटना की पूरी जानकारी पीड़ित परिजनों से ली.पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.

विभिन्न थाना क्षेत्रों में पहले भी हो चुकी है लाखों की चोरी : मालूम हो कि इससे पहले भी नगर के विभिन्न जगहों में पहले भी ऐसी घटना हो चुकी हैं. लेकिन पुलिस की कार्रवाई में एक भी चोर नही पकड़े जा सके. चोरी की दर्जनों वारदातों के बाद भी पुलिस की ओर से इन घटनाओं को रोकने को लेकर कोई खास रणनीति नहीं बनायी जा सकी है. पुलिस के शिथिलता बरतने के कारण लगातार विभिन्न मोहल्लों में चोरी की घटनाएं हो रही है. बीते 21 जून को सदर थाना क्षेत्र के लाल पोखर-जगदीशपुर गांव के रामनाथ राय के घर से डेढ़ लाख रुपये नकद और पांच लाख रुपये के सोने व चांदी के जेवरातों की चोरी कर ली गयी थी.
उधर बीते तीन जुलाई को भी सदर थाना क्षेत्र के अस्तिपुर गांव से एक स्क्रैप व्यवसायी के घर से पचास हजार नकद व छह लाख के जेवरातों की चोरी कर ली गयी थी. गृहस्वामी अरशद परवेज ने इस संबंध में प्राथमिकी भी दर्ज करायी थी.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
पोखरा मोहल्ले के एक घर में चोरी की घटना की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची थी. पीड़ित पक्ष की ओर से आवेदन दिया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
सुनील कुमार सिंह, नगर थानाध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें