मारगोमुंडा : प्रखंड के कानो मदरसा परिसर में नुरी क्लब के तत्वावधान में काफला कंपीटीशन का आयोजन किया गया. काफला कंपीटीशन में एक से बढ़कर एक नात पेश किया गया. कंपीटीशन देर रात से शुरू होकर सुबह तक चली. कंपीटीशन के पहले चरण में 16 टीमों ने अपना जौहर दिखाया. बेहतर प्रदर्शन करते हुए दूसरे चरण में आठ टीमों का चयन किया गया.
जिसमें कुल्टी पहले स्थान व चीरकुंडा दूसरे स्थान पर रही. कुल्टी टीम के शारीक खान व चिरकुंडा टीम के शेख हुसैन, धनबाद टीम के शकील अहमद ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. आसनसोल टीम के मो शहबाज ने चौथा स्थान प्राप्त किया. मौके पर सफल प्रतिभागियों को कृषि मंत्री रणधीर सिंह, पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी व जिप सदस्य इमरान अंसारी ने संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया. इस अवसर पर मंत्री श्री सिंह ने कहा कि काफला कंपीटीशन के आयोजन से आपसी भाईचारा बनता है. साथ ही कंपीटीशन में आये प्रतिभागियों को अपना जौहर दिखाने का मौका मिलता है.