मगध प्रीमियर बैडमिंटन लीग में खिलाड़ियों का रहा जलवा
Advertisement
जीत की जंग लड़ने में मुस्तैद हैं खिलाड़ी
मगध प्रीमियर बैडमिंटन लीग में खिलाड़ियों का रहा जलवा छह टीमों में 48 खिलाड़ी दिखा रहे प्रतिभा हार-जीत के साथ बदल रहे टीम के मालिकों के चेहरे के भाव नवादा नगर : जिले में आइपीएल की तर्ज पर कराये जा रहे यामाहा मगध प्रीमियर बैडमिंटन लीग में राज्य भर से आये खिलाड़ियों का जलवा देखने […]
छह टीमों में 48 खिलाड़ी दिखा रहे प्रतिभा
हार-जीत के साथ बदल रहे टीम के मालिकों के चेहरे के भाव
नवादा नगर : जिले में आइपीएल की तर्ज पर कराये जा रहे यामाहा मगध प्रीमियर बैडमिंटन लीग में राज्य भर से आये खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिल रहा है. प्रीमियर लीग में प्रत्येक टीम के खिलाड़ी दुसरे टीम के खिलाड़ियों के साथ अपने मैच खेल रहे हैं. मेंस सिंगल,वीमेंस सिंगल, मेंस डबल्स, मिक्स तथा फाइनल मेंस सिंगल में प्रत्येक टीम को दूसरी टीम के साथ पांच इवेंट खेलने का मौका दिया जा रहा है. छह टीमों में होंडा हॉरनेट, राजश्री रॉयल, प्रगति फाउंडेशन, राजदरबार, यामाहा राइडर्स, जेएमजी स्कूल शामिल है़ं
इनसे जुड़े खिलाड़ियों के साथ ही टीम के मालिक मुस्तैदी के साथ खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते दिखे.मौके पर संयोजक रवि सिन्हा, मो. माजिद खान, प्रबल प्रताप, प्रेमचंद् प्रसाद, आरपी साहू, श्याम अग्रवाल, दाउद खान, प्रमोद कुमार सिन्हा, रामचंद्र सोनी, मनोज झा, गुलशन कुमार, अंकित कुमार आदि सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं.
मैच के परिणाम
राजश्री रॉयल ने होंडा हॉरनेट को 3-1 से हराया. मेंस फर्स्ट सिंगल में आशुतोष तिवारी ने अंकित को, वीमेंस में सुरभि ने अंजु को, मेंस डबल्स में अंकित व गौतम की जोड़ी ने आशुतोष व आकाश दीप को, मिक्स डबल्स में अमन व सुरभि ने आकाश दीप और अंजु की जोड़ी को हराया. प्रगति फाउंडेशन ने राजदरबार को 3-1 से हराया. इसके मेंस सिंगल में शुभम ने अंकित को, वीमेंस सिंगल में आकांक्षा ने वीभा को, मेंस डबल्स में शुभम व आदित्य ने गौरव व आतिश को, मिक्स डबल्स में आदित्य और वीभा ने गौरव और आकांक्षा को हराया. जेएमजी स्कूल ने यामाहा राइडर्स को 3-0 से मात दी है. मेंस फर्स्ट सिंगल में अंबुज ने रितेश को, वीमेंस में अर्चना ने संजना को, मेंस डबल्स में सरफराज व अंबुज की जोड़ी ने हेमंत व आकाश को हराया. होंडा हॉरनेट ने यामहा राइडर्स को 3-0 से हराया. मेंस फर्स्ट सिंगल में आशुतोष तिवारी ने रवि रमण को, वीमेंस में अंजु ने संजना को, मेंस डबल्स में आकाश दीप व राहुल की जोड़ी ने हेमंत व आशीष को हराया. राजदरबार बॉरियर्स ने जेएमजी स्कूल को 3-1 से हराया. मेंस फर्स्ट सिंगल में अमरीश ने प्रेम को, वीमेंस में आकांक्षा ने अर्चना को, मेंस डबल्स में सरफराज व अंबुज की जोड़ी ने गौरव व अमरीश को, मिक्स डबल्स में गौरव व अकांक्षा ने सरफराज और अर्चना की जोड़ी को हराया.होंडा हॉरनेट ने प्रगति फाउंडेशन को 3-2 से हराया. मेंस फर्स्ट सिंगल में आशुतोष तिवारी ने शुभम को, वीमेंस में वीभा ने अंजु को, मेंस डबल्स में शुभम व आदित्य की जोड़ी ने राहुल व आकाशदीप को, मिक्स डबल्स में आशुतोष व अंजु ने आदित्य और वीभा को, मेंस लास्ट सिंगल में आकाश दीप ने गुलशन को हराया. यामहा राइडर्स ने राजश्री रॉयल को 3-2 से हराया. मेंस फस्ट सिंगल में आशिष तिवारी ने अंकित को, वीमेंस में संजना ने सुरभि को, मंेस डबल्स में अमन व अंकित की जोड़ी ने आशीष व आकाश को, मिक्स डबल्स में अमन व सुरभि ने आकाश और संजना को, सिंगल लास्ट मेंस में हेमंत ने गौतम को हराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement