आक्रोश. हंगामे के बाद, कोसी एक्सप्रेस से खगड़िया भेजे गए राज्यरानी के यात्री
Advertisement
धमारा में रुके बिना निकली राज्यरानी
आक्रोश. हंगामे के बाद, कोसी एक्सप्रेस से खगड़िया भेजे गए राज्यरानी के यात्री राज्यरानी, कोसी, जनसेवा, जानकी, हाटे, इंटरसिटी सहित कई पैसेंजर ट्रेन हुई शनिवार को विलंब की शिकार धमारा स्टेशन पर खूब बिका लिट्टी और छोला सिमरी बख्तियारपुर/चौथम : पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा-मानसी रेलखंड के धमारा घाट स्टेशन पर शनिवार सुबह हुए रेल […]
राज्यरानी, कोसी, जनसेवा, जानकी, हाटे, इंटरसिटी सहित कई पैसेंजर ट्रेन हुई शनिवार को विलंब की शिकार
धमारा स्टेशन पर खूब बिका लिट्टी और छोला
सिमरी बख्तियारपुर/चौथम : पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा-मानसी रेलखंड के धमारा घाट स्टेशन पर शनिवार सुबह हुए रेल चक्का जाम के बाद राज्यरानी ट्रेन के यात्रियों ने हंगामा किया. शनिवार अहले सुबह फरकिया के विकास की मांग को लेकर प्रदर्शनकारी धमारा घाट रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर बैठ गये. इसके बाद रेलवे ने स्टेशन पर सैकड़ों की संख्या में उग्र ग्रामीणों के होने की वजह से सहरसा से पटना जा रही 12567 राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस को धमारा घाट के आउटर सिंग्नल पर रोक दिया.
इसके बाद लगभग साढ़े तीन घंटे ट्रेन आउटर सिंग्नल पर ही खड़ी रही. इस दौरान ट्रेन के सैकड़ों यात्री नाश्ता पानी के लिए पैदल ही धमारा घाट स्टेशन आ गये. जब धमारा पहुंच पदाधिकारियों ने रेल ट्रैक जाम हटवाया. उसके बाद स्टेशन पर राज्यरानी के धमारा घाट स्टेशन पर रुकने की घोषणा हुई, लेकिन ट्रेन आउटर सिग्नल से हॉर्न मारते हुए धमारा स्टेशन पर बिना रुके थ्रू मानसी की ओर रवाना हो गयी. इसके बाद कई यात्रियों की ट्रेनें छूट गयी.
इससे आक्रोशित यात्रियों ने स्टेशन मास्टर के कार्यालय के पास पहुंच कर हंगामा शुरू कर दिया और रेलवे के खिलाफ नारे लगाये. एसी से सफर कर रहे यात्री तारिक अनवर ने बताया कि पटना से दिल्ली की फ्लाइट में टिकट बुक है. पहले तो ट्रेन घंटों रुकी रही और इसके बाद यात्रियों को छोड़ कर ही ट्रेन गंतव्य को रवाना हो गयी. वहीं मुकेश कुमार ने बताया कि ट्रेन से परिवार के साथ पटना जा रहा था. आउटर सिग्नल से पानी लेने स्टेशन आया और पहले एनाउंस किया गया कि ट्रेन स्टेशन पर रुकेगी, लेकिन बिना रोके थ्रू निकल गयी. वहीं यात्रियों के हंगामा के बाद लोकल प्रशासन ने रेलवे से बात की और इसके बाद राज्यरानी को खगड़िया में रोकने की बात हुई और कोसी एक्सप्रेस से राज्यरानी के छूटे यात्री को खगड़िया भेज राज्यरानी से पटना भेजा गया.
सिमरी. शनिवार सुबह धमारा में रेल चक्का जाम की वजह से राज्यरानी और कोसी में यात्रा कर पटना जा रहे यात्रियों की पटना से फ्लाइट छूट गयी. राज्यरानी के एसी से पटना जा रहे यात्री तारिक अनवर ने बताया कि पटना से दिल्ली की इंडिगो की फ्लाइट थी और दिल्ली से जेद्दा जाना था. पर ट्रेन के जाम में फंसने की वजह से दोनों फ्लाइट छूट गयी. यात्री अनुज कुमार ने बताया कि पटना से गो एयर की फ्लाइट से दिल्ली जाना है पर अब नहीं लगता फ्लाइट पकड़ पाऊंगा.
यात्री राजेश कुमार ने बताया कि दो बज कर तीस मिनट पर गो एयर की फ्लाइट है. लेकिन उम्मीद नहीं कि जा पाउंगा. ऐसा ही हाल ओएन विज का है. विज ने कहा कि पांच बज कर चालीस मिनट पर इंडिगो से दिल्ली जाना था, पर उम्मीद नहीं कि ट्रेन तब तक पटना पहुंच पायेगी. इसके अलावे राज्यरानी से सफर कर रहे छात्र बनमनखी निवासी शशिशेखर और बिजुल कुमार ने बताया कि दो बजे से पटना में बीएड इंट्रेंस का एग्जाम था, लेकिन अब रेल चक्का जाम की वजह से परीक्षा छूट गयी.
खूब बिका ठंडा व पानी
शनिवार सुबह रेल जाम की वजह से धमारा घाट आउटर सिंग्नल पर सुबह सात बजकर 37 मिनट से साढ़े दस बजे तक राज्यरानी सुपरफास्ट ट्रेन खड़ी रही. इस दौरान ट्रेन में गरमी और भूख से परेशान यात्री चिलचिलाती धूप में धमारा स्टेशन पहुंच ठंडा, पानी और लिट्टी का आंनद लेते दिखे. इस वजह से धमारा स्टेशन और उसके आसपास के दुकान पर यात्रियों की जबरदस्त भीड़ बनी रही. यात्री ठंडा पानी, ठंडा, लिट्टी आदि के लिए मारामारी करते नजर आये. वहीं यात्रियों की भरमार को देख दुकानदार भी चांदी काटते रहे.
कई ट्रेनें हुई लेट
शनिवार को धमारा घाट में रेल ट्रैक जाम की वजह से कई ट्रेनें प्रभावित हुई. शुरुआत सुबह सवेरे कि पहली महत्वपूर्ण ट्रेन 12567 पटना-सहरसा राज्यरानी सुपरफास्ट से करें तो यह ट्रेन नियत समय पर सहरसा से खुली और सात बजकर 37 मिनट से लगभग दस बज कर चालीस मिनट तक धमारा आउटर सिंग्नल पर खड़ी रही. दस बज कर 55 मिनट पर यह ट्रेन धमारा से रवाना हुई और दोपहर तीन बज कर बीस मिनट पर चार घंटे बीस मिनट की देरी से पटना पहुंची.
18697 पूर्णिया कोर्ट-पटना कोसी एक्सप्रेस भी कोपड़िया में आठ बज कर चालीस मिनट से दस बज कर 58 मिनट तक रुकी रही और ग्यारह बज कर पंद्रह मिनट पर धमारा से रवाना हुई. खबर लिखे जाने तक यह ट्रेन सात घंटे लेट शाम चार बजे बख्तियारपुर पहुंची. 55533 सहरसा-समस्तीपुर पैसेंजर भी चालीस मिनट लेट खुली और लगभग दो घंटे सिमरी बख़्तियारपुर में खड़ी रही. यह ट्रेन तीन घंटे पांच मिनट लेट धमारा पहुंची. 15209 सहरसा-अमृतसर जनसेवा भी दो घंटे 35 मिनट लेट ग्यारह बज कर बीस मिनट पर सहरसा से खुली.
55567 सहरसा-समस्तीपुर पैसेंजर भी एक घंटे 35 मिनट की देरी से बारह बजे सहरसा से खुली. वहीं सहरसा-पटना इंटरसिटी भी एक घंटे लेट सहरसा से खुली. 55566 समस्तीपुर-सहरसा पैसेंजर खगड़िया स्टेशन पर तीन घंटे खड़ी रही और ग्यारह बज कर 58 मिनट पर धमारा पहुंची. 15284 जयनगर-कटिहार जानकी भी सलौना और खगड़िया में रुकते रुकते घंटों लेट सिमरी बख़्तियारपुर पहुंची. 13163 हाटे बजारे एक्सप्रेस भी काफी देर मानसी में रुकने के बाद एक घंटे लेट सहरसा पहुंची.
कइयों की छूट गयी पटना से फ्लाइट, छात्रों की परीक्षा भी छूटी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement