चिरैया (पूचं) : घर की छत की ढलाई की खुशी उस वक्त गम में बदल गयी, जब ढलाई के बाद घर के बच्चे स्नान करने के क्रम में गांव के तालाब में डूब गये. घटना चिरैया थाने के हरबोलवा गांव में शनिवार की शाम घटी. उनकी पहचान मोखतार साह के पुत्र चंचल कुमार (13) व अनिल साह के दो पुत्रों अंकित कुमार (12) व पंकित कुमार (8) के रूप हुई है. सभी घर ढलाई के बाद राजकीय मध्य विद्यालय स्थित पोखर में स्नान करने गये थे. तीनों बालक उसी विद्यालय के छात्र भी थे.
शनिवार को अनिल साह के घर ढलाई का काम हुआ था. ढलाई के समय अंकित व पंकित के शरीर में काफी मिट्टी व सीमेंट लग गया था. उसे पड़ोसी चंचल कुमार के साथ धोने के लिए पोखर में गये. पानी ज्यादा होने से पैर फिसल गया. एक दूसरे को बचाने में तीनों बच्चों की डूबने से मौत हो गयी. तालाब के पास कोई था नहीं, जिसके कारण शोरगुल नहीं हो सका. कुछ देर बाद खेत में काम कर रहे मजदूर तालाब किनारे पहुंचे. घटना की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया. ग्रामीणों की भीड़ तालाब पर पहुंच गयी, बच्चों को तालाब से निकाला गया. सूचना पर चिरैया के पुअनि दिवाकर यादव व सैप के जवान पहुंचे. शवों पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया. इधर, सीओ मो रेयाज शाहिद ने बताया कि इसकी जांच कर अनुदान हेतु सहायता राशि मुहैया करायी जायेगी. घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है.