कोलकाता :बशीरहाट व बादुड़िया में हुए दंगों से सबक लेते हुए राज्य सरकार ने हिंदू संहति व असदउद्दीन औवेसी की पार्टी मजलिस इत्तेहादुल मुसलमिन (एमआइएम) पर पाबंदी लगा दी है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने के लिए हिंदू संहति व एमआइएम पर पाबंदी लगाने का फैसला किया गया है. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा ने एमआइएम को काम पर लगाया था. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह से हम लोगों ने प्रवीण तोगड़िया को राज्य में घुसने नहीं दिया, उसी तरह इन दोनों संगठनों को भी राज्य में प्रवेश करने नहीं देंगे.
Advertisement
औवेसी की पार्टी MIM व हिंदू संहति पर ममता सरकार ने लगायी पाबंदी
कोलकाता :बशीरहाट व बादुड़िया में हुए दंगों से सबक लेते हुए राज्य सरकार ने हिंदू संहति व असदउद्दीन औवेसी की पार्टी मजलिस इत्तेहादुल मुसलमिन (एमआइएम) पर पाबंदी लगा दी है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने के लिए हिंदू संहति व एमआइएम पर पाबंदी लगाने का […]
गौरतलब है कि गुरुवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया था कि जिन संस्थाओं व संगठनों पर लोगों को भड़काने का आरोप है, उन्हें राज्य में सभा व रैली इत्यादि करने की इजाजत नहीं दी जायेगी. शनिवार को मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद हिंदू संहति व एमआइएम को बंगाल में सभा व रैली करने पर रोक लग गयी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement