10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एफसीआइएल के गेट पर लगा हर्ल का बोर्ड

सिंदरी: बंद एफसीआइएल सिंदरी यूनिट के डोमगढ़ गेट के समीप नयी कंपनी हिन्दुस्तान उर्वरक एंड रसायन लिमिटेड (हर्ल) का बोर्ड शुक्रवार को लगाये जाने से खुशी का माहौल है. लोग इसे हर्ल के माध्यम से नया उर्वरक संयंत्र की स्थापना का प्रथम ठोस पहल मान रहे हैं. एनटीपीसी, सीआइएल, आइओसीएल, एफसीआइ व एचएफसीएल का संयुक्त […]

सिंदरी: बंद एफसीआइएल सिंदरी यूनिट के डोमगढ़ गेट के समीप नयी कंपनी हिन्दुस्तान उर्वरक एंड रसायन लिमिटेड (हर्ल) का बोर्ड शुक्रवार को लगाये जाने से खुशी का माहौल है. लोग इसे हर्ल के माध्यम से नया उर्वरक संयंत्र की स्थापना का प्रथम ठोस पहल मान रहे हैं. एनटीपीसी, सीआइएल, आइओसीएल, एफसीआइ व एचएफसीएल का संयुक्त उपक्रम हर्ल बंद कारखाना की जगह 2.5 एमटी वार्षिक उत्पादन क्षमता का नया उर्वरक संयंत्र लगायेगा. इसकी लागत लगभग 6500 करोड़ रुपया है.

प्रोजेक्ट साइट का बोर्ड लगने से संयंत्र की जमीनी प्रक्रिया शुरू हो गयी है. हर्ल ने ओमप्रकाश कुशवाहा को सिंदरी में साइट मैनेजर प्रतिनियुक्त किया है.

सिंदरी चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव दीपक कुमार दीपू, लोजपा नेता शैलेंद्र द्विवेदी, भारत विकास परिषद के रंजीत कुमार, भाजपा के शैलेंद्र सिंह, विजय सिंह, डोमगढ़ बचाव समिति के सत्येंद्र सिंह, बीएमएस के डीएन श्रीवास्तव, सुनील सिन्हा, भारतीय उर्वरक श्रमिक मंच के एसजीएन वर्मा, शैलेंद्र झा, वीएसएस इंम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन के सेवा सिंह, आरसी प्रसाद, सीनियर सिटीजन वेलफेयर कमेटी के लक्ष्मीकांत पांडेय, पूर्व पार्षद दिनेश सिंह, लोजपा के सहदेव पासवान, जीतेंद्र शर्मा, भाजपा के रवि कुमार, राकेश तिवारी, प्रभाष अग्रवाल, आजसू के पवन शर्मा, सपन हलधर आदि ने हर्ष जताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें