10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेंपो पर सवार महिला डॉक्टर से चार लाख की छिनतई

जमशेदपुर: बिष्टुपुर डायगनल रोड (सैमसंग दुकान के सामने) में टेंपो सवार महिला डॉ आभा गुप्ता से बैग की छिनतई कर ली गयी. बैग में चार लाख रुपये थे. डॉ आभा गुप्ता सेंटर प्वाइंट होटल के पास हरि आवास में रहती है. घटना शुक्रवार के दिन 12.59 बजे की है. घटना के बाद महिला टेंपो से […]

जमशेदपुर: बिष्टुपुर डायगनल रोड (सैमसंग दुकान के सामने) में टेंपो सवार महिला डॉ आभा गुप्ता से बैग की छिनतई कर ली गयी. बैग में चार लाख रुपये थे. डॉ आभा गुप्ता सेंटर प्वाइंट होटल के पास हरि आवास में रहती है. घटना शुक्रवार के दिन 12.59 बजे की है. घटना के बाद महिला टेंपो से बिष्टुपुर थाना पहुंची और घटना की जानकारी दी. छानबीन में पुलिस को घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी में महिला की सड़क पर खड़े होने का फुटेज मिला है. वहीं फुटेज में महिला टेंपो पर बैठी, लेकिन टेंपो से महिला का बैग छिनतई करते हुए किसी की तसवीर नहीं दिख रही है. साथ ही घटना स्थल पर भी किसी ने छिनतई होने की बात की पुष्टि नहीं की.
पुलिस महिला को लेकर घटना के बाद से शाम सात बजे तक सीसीआर में फुटेज खंगालती रही, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा. मामले की जांच सिटी एसपी प्रशांत आनंद और डीएसपी सुधीर कुमार ने भी की.
पुलिस को फुटेज नहीं मिला तो क्या, मुझसे छिनतई हुई है. डॉ आभा गुप्ता ने सीसीआर में बातचीत के दौरान बताया है कि पुलिस को घटना स्थल या अन्य जगहों पर लगे कैमरे में सीसीटीवी फुटेज नहीं मिल रहा है. इससे क्या होगा. उनके साथ तो छिनतई की घटना हुई है. वह फुटेज के पीछे क्यों पड़े. उन्होंने कहा कि बैग में उनके घर की चाभी, चश्मा समेत अन्य कई कागजात भी थे.
बैंकों में जाकर पुलिस ने की छानबीन. बिष्टुपुर पुलिस को घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी श्रीनिवास स्टैट बैंक पहुंचे और वहां महिला द्वारा रुपये निकासी की जानकारी ली. एक पुलिस टीम बैंक ऑफ इंडिया में भी गयी. रुपये निकासी के समय महिला और रुपये लेकर बाहर निकलते समय कोई रेकी तो नहीं कर रहा था. इस बिंदू पर जांच की.
एसबीआइ व बैंक ऑफ इंडिया से निकाले थे रुपये
पुलिस के अुनसार डॉ आभा गुप्ता शुक्रवार की सुबह 11 बजे के लगभग बिष्टुपुर स्टेट बैंक पहुंची. वहां उन्होंने खाता से दो लाख रुपये निकाले. इसके बाद पैदल बिष्टुपुर मेन रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया गयी. वहां भी उन्होंने दूसरे खाता से दो लाख रुपये निकाले. रुपये को बैग में रखा और बैग कंधे में लटकाकर बिष्टुपुर बाजार की तरफ चली गयी. उनके दूसरे कंधे पर काले रंग का बड़ा बैग भी था. बिष्टुपुर बाजार के बाद वह छगनलाल ज्वेलर्स वाली गली होते हुए डाइगनल रोड पहुंची. सड़क पार कर सैंमसंग दुकान के सामने आयी. वहां छाता बंद किया और टेंपो पर बैठ गयी. इस बीच सफेद पैजामा कुर्ता पहनकर एक व्यक्ति आया. वह भी टेंपो में बैठा. इसके बाद टेंपो डायगनल रोड से पांच कदम की दूरी तय की थी कि पीछे से दो युवक बाइक से आये और बैग छीन कर फरार हा गये. घटना के बाद महिला ने शोर भी नहीं मचाया और सीधे थाना चली गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें